समस्तीपुर : अपराधियों ने मंगलवार को मुफस्सिल थाने के धुरलख गांव के पास केनरा बैंक की विक्रमपुर बांदे शाखा के 15 लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी समस्तीपुर की ओर भाग निकले. दो बाइकों पर सवार चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने गांव के पास गाछी में घटना को अंजाम दिया.
इस मामले में पुलिस कारचालक सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. केनरा बैंक विक्रमपुर बांदे शाखा के प्रबंधक ज्योतिश कुमार शहर के गणेश चौक स्थित बैंक की मुख्य शाखा से 15 लाख रुपये लेकर बाहर निकले. किराये की कार से विक्रमपुर बांदे शाखा के लिए रवाना हुए. वाहन में प्रबंधक व चालक के अलावा कार का मालिक भी बैठा था.

