आधा दर्जन चिकित्सकों से मांगा स्पष्टीकरण
14 Apr, 2016 3:11 am
विज्ञापन
समस्तीपुर : सिविल सर्जन डॉ. अवध कुमार ने सदर अस्पताल के आधा दर्जन चिकित्सकों से स्पष्टीकरण पूछा है. जिन चिकित्सकों से स्पष्टीकरण पूछ गया है उनमें सदर अस्पताल के कई वरिष्ठ चिकित्सक भी शामिल है. सीएस कार्यालय से 11 अप्रैल को जारी किये गये पत्र के मुताबिक सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉ. अशोक वर्द्धन सहाय, […]
विज्ञापन
समस्तीपुर : सिविल सर्जन डॉ. अवध कुमार ने सदर अस्पताल के आधा दर्जन चिकित्सकों से स्पष्टीकरण पूछा है. जिन चिकित्सकों से स्पष्टीकरण पूछ गया है उनमें सदर अस्पताल के कई वरिष्ठ चिकित्सक भी शामिल है.
सीएस कार्यालय से 11 अप्रैल को जारी किये गये पत्र के मुताबिक सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉ. अशोक वर्द्धन सहाय, डॉ. रति रमण झा, डॉ. आरसीएस वर्मा, डॉ. जयकांत पासवान, डॉ. हेमंत कुमार सिंह एवं डॉ. पुष्पा रानी को आरोपित किया गया है.
सिविल सर्जन ने इन चिकित्सकों पर ओपीडी/ इमरजेंसी ड्यूटी नहीं करने एवं सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए उनसे जवाब मांगा है. साथ ही इन चिकित्सकों पर सीएस ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लक्ष्य को साजिशपूर्ण ढंग से एकजुट होकर असफल बनाने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया गया है.
इन चिकित्सकों से तीन दिनों के अंदर जवाब देने को कहा गया है साथ ही इस तरह के असहयोगात्मक कार्य के लिए इन चिकित्सकों को सुदूर जिलों में स्थानांतरण करवाने की भी चेतावनी दी है. पत्र में कहा गया है कि क्यों नहीं आप सबों को स्थानांतरण के लिए सरकार या जिलाधिकारी से अनुशंसा के साथ अनुरोध किया जाय क्योंकि आप में से कई पिछले दस वर्षों से अधिक समय से समस्तीपुर जिले में पदस्थापित हैं तथा सभी का एक मात्र लक्ष्य अपनी निजी प्रैक्टिस करना है.
बता दें कि पूर्व में 21 मार्च को इन चिकित्सकों से जवाब मांगा गया था. जिसपर चिकित्सकों द्वारा पांच अप्रैल को अपना-अपना पक्ष रखा गया था लेकिन चिकित्सकों के इस अभ्यावेदन को निर्णय के लायक नहीं मानते हुए उनसे एक बार फिर स्पष्टीकरण पूछा गया है.
इधर दूसरी ओर वरिष्ठ चिकित्सक अशोक वर्द्धन सहाय एवं डॉ. बीपी राय आदि ने सिविल सर्जन के इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए भयादोहन करने की बात कही है. चिकित्सकों को कहना है कि कर्तव्य का सही-सही निर्वाहण करने के बावजूद अधिकारी द्वय द्वारा चिकित्सकों को तंग किया जा रहा है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










