समस्तीपुरः बिहार अनुसूचित जाति आयोग ने अपनी टॉल फ्री सेवा की शुरुआत की है. अनुसूचित जाति से संबंधित किसी भी जाति के व्यक्ति आयोग के टॉल फ्री नंबर 1800356186 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यह सेवा 24 घंटे चालू रहेगी. टॉल फ्री सेवा शुरू होने से लोगों को अपनी शिकायत करने में मदद मिलेगी. त्वरित कार्रवाई भी की जायेगी.
उक्त बातें जिला योजना पदाधिकारी डी राम ने दी. टॉल फ्री नंबर पर अनुसूचित जाति के लोग प्रदेश में चल रहे विकास योजनाओं, बैंक ऋण न मिलने, बच्चों की शिक्षा आदि की जानकारी व उत्पीड़न की शिकायत राज्य अनुसूचित जाति आयोग के समक्ष दर्ज करा सकते है. अनुसूचित जाति के लोग अपनी समस्याओं की जानकारी दें. त्वरित कार्रवाई की जायेगी. सुझाव भी दिये जायेंग़े सभी शिकायतों का रिकॉर्ड रहेगा. उन्होंने कहा कि बिहार देश में पहला राज्य है, जहां अनुसूचित जाति के लिए इस तरह की सुविधाएं शुरू की गयी है. आयोग अनुसूचित जाति के उत्थान, सुरक्षा, शिक्षा एवं आर्थिक विकास के लिए लगातार कार्य कर रहा है.