33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौका मिला, पूरे करेंगे वादे : नीतीश

दलसिंहसराय/रोसड़ा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को चुनाव सभाओं में कहा कि यदि बिहार में अगली सरकार महागंठबंधन की बनी, तो अधूरे कार्य पूरे होंगे़ आरक्षण व सरकार बचाने के लिये हमारे हाथों को मजबूत करें ताकि इनसान की तरक्की के प्रति हमारे विकास के नजरिये को बल मिल सके़ सीएम ने कहा कि […]

दलसिंहसराय/रोसड़ा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को चुनाव सभाओं में कहा कि यदि बिहार में अगली सरकार महागंठबंधन की बनी, तो अधूरे कार्य पूरे होंगे़ आरक्षण व सरकार बचाने के लिये हमारे हाथों को मजबूत करें ताकि इनसान की तरक्की के प्रति हमारे विकास के नजरिये को बल मिल सके़ सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में लोगों को कालाधन वापस लाने, युवाओं को रोजगार व किसानों के कल्याण का वायदा कर उनका समर्थन तो ले लिया लेकिन आज तक एक भी वायदा पूरा नहीं किया गया़ इसलिए आप इस बार झांसे में नहीं आयेंगे. भीड़ से मुखातिब सीएम ने कहा कि बिहारी मुख्यमंत्री चाहिए, तो ठेठ बिहारी नीतीश आपके सामने खड़ा है़

आखिर बिहार में कौन सरकार चलायेंगे, हमारे गंठबंधन में पूरी एकता व नेता भी हैं. लेकिन विरोधी में तो आदमी ही नहीं है़ चुनाव पीएम मोदी के नाम पर लड़ा जा रहा, तो क्या पीएम ही चुनाव के बाद सीएम की कुरसी संभालेंगे़ आगे कहा कि बड़े भाई को लेकर लोग जंगलराज का राग अलाप रहे हैं लेकिन हम तो उनके सहयोग से सरकार चला रहे हैं. हमने कानून का राज स्थापित किया है़

मैं पूछना चाहता हूं ऐसा कहने वालों से कि गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में प्रति एक लाख आबादी पर बिहार में 174 अपराध बताये गये हैं लेकिन भजपा शासित प्रदेशों दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, छतीसगढ़ आदि में यह आंकड़ा बिहार से ज्यादा क्यों है़

अगर बिहार को जंगलराज कहा जाता है तो इन राज्यों को महाजंगलराज कह सकते हैं. उन्होंने महागंठबंधन के राजद प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता को माला पहनाते हुये उन्हें जिता कर उनके हाथों को मजबूत करने का आह्वान भी किया़

उजियारपुर के महंथ नारायण दास उच्च विद्यालय मैदान में सभा को पूर्व मंत्री रामनाथ ठाकुर, पूर्व मंत्री रामलखन महतो, पूर्व सांसद सह जदयू जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी, राजद जिलाध्यक्ष रामाश्रय सहनी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अबू तमीम ने संबोधित किया़ संचालन जदयू के कृष्णदेव राय ने किया. अध्यक्षता राजद के उमेश राय ने की़ मौके पर रामसागर, रामईश्वर साह, राजेश्वर महतो, अरविन्द ज्योति, देवेन्द्र प्रसाद सिंह थे़ विभूतिपुर के रेलवे दुर्गा स्थान परिसर में आयोजित सभा की अध्यक्षता रामाधार चौधरी ने की. संचालन राम नारायण सिंह ने किया. मौके पर विभूतिपुर से जदयू प्रत्याशी राम बालक सिंह, पूर्व विधायक चन्द्रबली ठाकुर,अश्मेघ देवी, साहिद अहमद, डोमन राय, कपिलदेव सिंह, संजय चौधरी, शकुन्तला वर्मा आदि थे़

नवगछिया में बोले

चुनाव में भाजपा वादों से भरा हुआ दस्तावेज फिर जारी करेगी. दूसरी तरफ हमारा रास्ता न्याय के साथ विकास का रास्ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें