ePaper

जदयू ने पंचायत प्रतिनिधियों को छला : नंदकिशोर

30 Jun, 2015 9:01 am
विज्ञापन
जदयू ने पंचायत प्रतिनिधियों को छला : नंदकिशोर

समस्तीपुर : जद यू ने पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया. इन्हें अधिकारियों के हाथों की कठपुतली बना दिया है. अगर भाजपा गंठबंधन की सरकार बनती है तो इनके अधिकारों की रक्षा की जायेगी. आज राजद जदयू गंठबंधन के खिलाफ लोगों में गुस्सा है. उक्त बातें विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता […]

विज्ञापन
समस्तीपुर : जद यू ने पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया. इन्हें अधिकारियों के हाथों की कठपुतली बना दिया है. अगर भाजपा गंठबंधन की सरकार बनती है तो इनके अधिकारों की रक्षा की जायेगी. आज राजद जदयू गंठबंधन के खिलाफ लोगों में गुस्सा है.
उक्त बातें विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने सोमवार को समस्तीपुर में प्रेस वार्ता करते हुए कही. वहीं उन्होंने कहा कि नगर निकायों व पंचायतों के विकास के लिये 13 वें वित्त आयोग में 5682 करोड़ की राशि दी है. जिसे 14 वें वित्त आयोग में बढ़ाकर 23694 करोड़ किया जा रहा है. इसके अलावा अगर भाजपा की सरकार बनती है तो प्रत्येक वार्ड सदस्य को एक साइकिल दी जायेगी.
इसके साथ ही इन्हें अपनी ओर से एक चापाकल गाड़ने क ा भी अधिकार होगा. आज जो भत्ता मिलता है उसमें कम से कम 25 फीसदी की बढ़ोतरी की जायेगी. इसके साथ ही पंचायतों में पंचायत सचिव की बहाली की जायेगी. उनके रख रखाव के लिये लेखापाल व आइटी ऑपरेटर की बहाली की जायेगी. उन्होंने कहा कि पंचायत भवन का निर्माण कार्य जहां छोड़कर भाजपा गयी. वहीं आज तक अटकी है.
सरकार की साख आज घट चुकी है. उन्होंने अपराधियों व आतंकवादियों पर किसी तरह की जातीय राजनीति नहीं करने को कहा. इस अवसर पर गंठबंधन उम्मीदवार हरिनारायण चौधरी, जिलाध्यक्ष सुशील चौधरी, विश्वनाथ पासवान, जिला पार्षद रंजीत निर्णुनी, अनंत कुशवाहा, मंजु हजारी, मनोज गुप्ता, रामसुमिरन सिंह, मनोज जायसवाल आदि शामिल थे.
मोरवा : हलई ओपी के चकलालशाही चौक पर भाजपा के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव का जोरदार स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत करते हुए नारे लगाये.
मौके पर कमलवाहिनी के प्रदेश संयोजक अभय कुमार सिंह, भाजपा क्रीड़ा मंच के प्रदेश प्रवक्ता मनोरंजन उर्फ मोदीन, जिलाध्यक्ष सुशील चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष सुनीत वर्मा, जोरपुरा के मुखिया ब्रजनन्दन चौधरी, मरीचा के पूर्व मुखिया सुरेश राय, व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, मनोज मांझी समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. दूसरी ओर पप्पू यादव का स्वागत समस्तीपुर जाने के क्रम में कार्यकर्ताओं ने किया. इसमें सूर्यनारायण सहनी, सत्येन्द्र प्रसाद राय, शत्रुघ्‍न सहनी, शिव कुमार चौधरी, शोभकान्त राय, प्रवीण राय, मो. शाबीर, उमेश राय, पप्पू राय, रामस्वरूप राय, जितेन्द्र कुमार आदि ने भाग लिया.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar