विभूतिपुर. थाने में मारपीट की कई प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मुस्तफापुर के रामचन्द्र महतो ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि जमीनी विवाद में रामातार महतो,रमेश महतो सहित 12 आरोपितों ने मारपीट कर उन्हे जख्मी कर दिया. पीडि़त रूपौली खुर्द के लालधारी राय ने दर्ज करायी प्राथमिकी में कहा है कि फरीक शंकर राय से बकाया रुपये की मांग करने गया तो इसी बात पर उन्होंने गाली दिया मना किया तो मारपीट की. बचाने आने वाले के साथ भी उन्होने मारपीट की . बाजिदपुर बमैया के पप्पू राय ने मारपीट की एक प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमें सुनील राय सहित तीन को आरोपित किया गया है . पीडि़त ने 11 हजार रुपये छीन लेने का भी आरोप लगाया है. थाने के चकहबीब चकहोजा के ननीपथ सहनी ने कारी राय,डोमन, कारी राय व उसके बहू को अभियुक्त बनाया है. जिसमें खेत से करेला तोड़ते पकड़ने पर मना किया तो अभियुक्त मारपीट कर हसुआ बोरा भी ले भागा जिसकी लिखित आवेदन पर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. इधर, थाने के एकडारा गांव से चोरी की एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अपने भाई व अन्य पर चोरी की घटना मे साथ देने की आशंका जतायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि गुरुवार की रात्रि 3:30 बजे जब पीडि़त जगे तो घर से कई अटैची जिसमें कपड़े,जेवर,नगदी इत्यादि गायब मिले. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
अलग अलग घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज
विभूतिपुर. थाने में मारपीट की कई प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मुस्तफापुर के रामचन्द्र महतो ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि जमीनी विवाद में रामातार महतो,रमेश महतो सहित 12 आरोपितों ने मारपीट कर उन्हे जख्मी कर दिया. पीडि़त रूपौली खुर्द के लालधारी राय ने दर्ज करायी प्राथमिकी में कहा है कि फरीक शंकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement