ePaper

मुफस्सिल थाना के एसआइ व दो सिपाही सस्पेंड

17 Jun, 2015 5:04 pm
विज्ञापन
मुफस्सिल थाना के एसआइ व दो सिपाही सस्पेंड

विशनपुर में हुई घटना की सूचना देर से देने का आरोपपुलिस अधीक्षक ने दिया तत्काल प्रभाव से आदेश लागू करने का निर्देश समस्तीपुर. गत दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर चौक पर पुलिस वाहन पर हुए हमले से नाराज पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने थाने के एक एसआइ श्रीकांत सिंह एवं दो आरक्षी नवलेश […]

विज्ञापन

विशनपुर में हुई घटना की सूचना देर से देने का आरोपपुलिस अधीक्षक ने दिया तत्काल प्रभाव से आदेश लागू करने का निर्देश समस्तीपुर. गत दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर चौक पर पुलिस वाहन पर हुए हमले से नाराज पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने थाने के एक एसआइ श्रीकांत सिंह एवं दो आरक्षी नवलेश कुमार एवं मकसूद आलम को निलंबित कर दिया है. पुलिस ने अधीक्षक की ओर से जारी किया गया यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. जानकारी देते हुए एएसपी आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री चौधरी ने गत दिनों विशनपुर में हुई घटना की सूचना विलंब से वरीय अधिकारियों को दिये जाने को लेकर यह कार्रवाई की है. घटना स्थल पर मौजूद इन पुलिस कर्मियों ने आक्रोशित लोगों के द्वारा सड़क जाम को समाप्त कराने के लिए पहुंचे पुलिसकर्मियों के वाहन को निशाना बनाते हुए उसमें जमकर तोड़फोड़ कर डाली. इतना ही नहीं वाहन के उपर लगे वायरलेस सेट को भी क्षति पहुंचायी. इतनी बड़ी घटना के बाद भी इन पुलिसकर्मियों ने सूचना उपलब्ध कराने में देर की. इसे किसी भी सूरत में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. बताते चलें कि सोमवार को समस्तीपुर रोसड़ा पथ स्थित विशनपुर चौक के निकट बस की ठोकर से गांव के ही एक विक्षिप्त युवक अजय राय की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी. इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने चौक की दुकानों को बंद कराते हुए सड़क जाम कर दिया था.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar