Advertisement
प्रमंडलीय आयुक्त भी समाहरणालय के भीतर फंसे
आंदोलित गृहरक्षकों ने कलेक्ट्रेट गेट जाम कर पदाधिकारियों को रोका, जमकर की नारेबाजी समस्तीपुर : आंदोलित गृहरक्षकों ने मंगलवार को समाहरणालय गेट जाम कर दिया. इस दौरान विभिन्न कार्यो के लिए कलेक्ट्रेट जा रहे पदाधिकारियों का रास्ता रोक कर विरोध जताया. सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी देवेंद्र कुमार प्रज्जवल नगर थाने की पुलिस के […]
आंदोलित गृहरक्षकों ने कलेक्ट्रेट गेट जाम कर पदाधिकारियों को रोका, जमकर की नारेबाजी
समस्तीपुर : आंदोलित गृहरक्षकों ने मंगलवार को समाहरणालय गेट जाम कर दिया. इस दौरान विभिन्न कार्यो के लिए कलेक्ट्रेट जा रहे पदाधिकारियों का रास्ता रोक कर विरोध जताया. सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी देवेंद्र कुमार प्रज्जवल नगर थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे.
आंदोलित गृहरक्षकों से वार्ता कर उन्हें रास्ता खोलने का अनुरोध किया. कड़ी मशक्कत के बाद गृहरक्षकों ने गेट खाली कर दिया. इस बीच बैठक में शिरकत करने पहुंचे आयुक्त भी फंसे रहे.
जानकारी के अनुसार अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन पर चल रहे गृहरक्षकों पूरी बर्दी में संघ भवन से जुलूस की शक्ल में समाहरणालय गेट तक पहुंचे. यहां मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट गेट को जाम कर दिया. इसके कारण समस्तीपुर-दरभंगा-पटना मुख्य पथ पर यातायात भी प्रभावित रहा. लोगों को इस आंदोलन के कारण कड़ी धूप में प्रतीक्षा करनी पड़ी जिसके कारण उनमें नाराजगी साफ झलक रही थी. बाद में जाम समाप्त हुआ तो यातायात सामान्य हुआ. लोग गंतव्य की ओर रवाना हुए.
इधर, एसडीओ ने बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के पदधारकों से बातचीत की. उन्हें उनकी मांगों को नियमानुसार उचित मंच तक पहुंचाने का भरोसा देकर वापस किया. मौके पर संगठन के जिला सचिव कैलाश कुमार झा, रामप्रीत राय, देवानंद झा, दिनेश कुमार सुमन, वीरेंद्र मंडल, राम अहलाद शर्मा, नीलांबर चौधरी, राम उदगार सिंह, अशोक कुमार सिंह, भरत पासवान, कृष्ण कुमार सिंह, विजय महतो, रामचंद्र यादव, मो. काशीम साह, मो. बदरुल होदा, शिवचंद्र महतो, बाबू झा, राजदेव राय, मो. याकूब, मो. अब्बास, अभिषेक कुमार सिंह, अवधेश ठाकुर, रामप्रवेश राय, ललन सिंह, अजीत कुमार झा, नागेंद्र झा, उषा कुमारी, वीणा कुमारी, रंगमाला, पिंकी कुमारी, त्रिभुवन प्रसाद सिंह आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement