अपर मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने की समीक्षा
समस्तीपुर. आगामी विधानसभा चुनाव 2015 को लेकर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर. लक्ष्मणन की अध्यक्षता में विडियो कांफ्रेंसिग के द्वारा प्रगति की समीक्षा की गयी. प्रभारी उप विकास आयुक्त सह अध्यक्ष जिला स्वीप कोर कमेटी सह डायरेक्टर डीआरडीए कृत्यानंद सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए स्वीप कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया गया. उन्होंने […]
समस्तीपुर. आगामी विधानसभा चुनाव 2015 को लेकर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर. लक्ष्मणन की अध्यक्षता में विडियो कांफ्रेंसिग के द्वारा प्रगति की समीक्षा की गयी. प्रभारी उप विकास आयुक्त सह अध्यक्ष जिला स्वीप कोर कमेटी सह डायरेक्टर डीआरडीए कृत्यानंद सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए स्वीप कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया गया. उन्होंने कहा कि डीडीसी की अध्यक्षता में चार सदस्यीय स्वीप कोर कमेटी का गठन हो चुका है तथा प्रतिवेदन निर्वाचन विभाग को भेजा जा चुका है. निर्वाचक सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं एनइआरपीएपी के संदर्भ में हरेक साप्ताहिक बैठक में समीक्षा की जाती है. मतदाताओं को शिक्षित एवं जागरूक करने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गयी है. उसे कार्यरूप दिया जा रहा है. निर्वाचन विभाग से उपलब्ध कराये गये डिजाइन के अनुसार पोस्टर बैनर तैयार किया गया है. जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर फ्लैक्स द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. 23 मई को निर्वाचन शाखा द्वारा हरेक अनुमंडल में जागरूकता रथ भ्रमण करेगा तथा लोगों में प्रचार-प्रसार करेगा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










