Advertisement
गंदगी देख बिफरे लेखा निदेशक
समस्तीपुर: प्रधान डाकघर में सोमवार को निरीक्षण के क्रम में लेखा निदेशक संगीत कुमार गदंगी देख कर अधिकारियों पर बिफर पड़े. डाक अधीक्षक भगवान लाल मिश्र को निर्देश देते हुये कहा कि हर हाल में डाक कर्मचारियों से लेकर अधिकारी तक सफाई के प्रति सजग रहें. उपभोक्ताओं की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने […]
समस्तीपुर: प्रधान डाकघर में सोमवार को निरीक्षण के क्रम में लेखा निदेशक संगीत कुमार गदंगी देख कर अधिकारियों पर बिफर पड़े. डाक अधीक्षक भगवान लाल मिश्र को निर्देश देते हुये कहा कि हर हाल में डाक कर्मचारियों से लेकर अधिकारी तक सफाई के प्रति सजग रहें.
उपभोक्ताओं की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि विभाग गांव के हर अंतिम लोगों को बेहतर काम व योजनाओं को पहुंचाने के लिये अग्रसर है. इसमें कोताही बरदाश्त नहींकी जायेगी.
योजनाओं व इश्योंरेस की जानकारी गांव के हर लोगों को देने का निर्देश दिया. इसके प्रचार प्रसार में फंड की कोई भी कमी नहीं करने का आदेश दिया. निदेशक ने पीएम के द्वारा किये जा रहे कार्यों को जन जन पहुंचाने का टास्क दिया. इससे संबंधित लोगों की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी. पोस्टफोरम सदस्यों की बैठक हर महीने बुलाने को कहा.
ताकि डाक विभाग की समस्याओं से डाक विभाग रूबरू हो सके. उसका निदान भी होगा. बता दें कि इससे पूर्व भी हर महीने सदस्यों के साथ बैठक होती रही है और कार्रवाई भी होती रही है.
बताया जाता है कि पिछले साल से ही यह बंद है. इसके अलावा ट्रेजरी के निरीक्षण के क्रम में साफ सफाई के अलावा उपभोक्ताओं की टीडीएस काटने की बात कही. इसी क्रम में मात्र 24 कंप्यूटर होने पर कहा कि क्षमता तो 48 कंप्यूटर की जगह होने पर उसका उपयोग हो. साथ ही कंप्यूटरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश भी दिया.
निदेशक श्री कुमार ने लेखा विभाग के अलावा साफ सफाई सहित अन्य कार्यो की भी समीक्षा की. मौके पर डाक विभाग के इंस्पेक्टर मुकेश लस्कर, संतोष कुमार, दीपक कुमार, पीआरआइ शैलेष कुमार सिंह, रामानंद सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement