नहीं बदले गये जले हुए ट्रांसफॉर्मर
मोहनपुर. प्रखंडाधीन जलालपुर पंचायत में दो ट्रांसफॉर्मर दशहरा गांव में वार्ड नंबर चार तथा जलालपुर गांव के वार्ड नंबर पांच के ट्रांसफॉर्मर विगत छ: महीना से जले हुए है. ग्रामीण ट्रांसफॉर्मर जले होने से लालटेन युग में जीने को विवश हैं. उपभोक्ता विजय कुमार शर्मा, रवि शंकर कुमार, अशोक साहनी, भूपेश कुमार आदि ने बताया […]
मोहनपुर. प्रखंडाधीन जलालपुर पंचायत में दो ट्रांसफॉर्मर दशहरा गांव में वार्ड नंबर चार तथा जलालपुर गांव के वार्ड नंबर पांच के ट्रांसफॉर्मर विगत छ: महीना से जले हुए है. ग्रामीण ट्रांसफॉर्मर जले होने से लालटेन युग में जीने को विवश हैं. उपभोक्ता विजय कुमार शर्मा, रवि शंकर कुमार, अशोक साहनी, भूपेश कुमार आदि ने बताया कि लगातार विद्युत विभागीय अधिकारी एवं सहायक विद्युत अभियंता के यहां संपर्क कर बदलने के लिए आग्रह किया. छह माह बीत गये. अधिकारियों के कान पर जंू तक नहीं रेंगते. पर्यावरण सेवी सुजीत भगत ने सहायक अभियंता मोहिउद्दीननगर को एक लिखित आवेदन दिया है. जिसमें बताया गया हैं, कि एक सप्ताह के अंदर जले ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया तो उपभोक्ता मजबूरन धरना प्रदर्शन की राह धरने के लिए विवश होंगे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










