गलत मीटर को ले होगा चरणबद्ध आंदोलन
समस्तीपुर. जिले में विद्युत विभाग की गलत मीटर को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की जमीन तैयार हो गई है. रविवार से इसको लेकर लॉज कंपैनिंग की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर संयुक्त छात्र युवा संघर्ष मोरचा की ओर से सुरेंद्र प्रसाद की अगुवाई में काशीपुर, आजाद चौक आदि जगहों पर पर्चा वितरण कर लोगों से […]
समस्तीपुर. जिले में विद्युत विभाग की गलत मीटर को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की जमीन तैयार हो गई है. रविवार से इसको लेकर लॉज कंपैनिंग की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर संयुक्त छात्र युवा संघर्ष मोरचा की ओर से सुरेंद्र प्रसाद की अगुवाई में काशीपुर, आजाद चौक आदि जगहों पर पर्चा वितरण कर लोगों से अभियान में शामिल होने को कहा गया. आगामी 23 से 25 मार्च तक पदयात्रा, नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जायेगा. इसमें क्षेत्र के लोगों से फर्जी बिल भेजने पर रोक, रीडिंग के अनुसार बिल भेजने आदि मांग की जायेगी. इसके बाद 26 मार्च से चीनी मील चौक स्थित विद्युत कार्यालय पर अनशन की जायेगी. मौके पर आप के शिवशंकर राय, सुनील कुमार, मिथिलेश कुमार, रुपेश कुमार, अकबर रजा, गंगा प्रसाद पासवान आदि शामिल थे. इधर, कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल की बैठक एखलाकुर रहमान सिद्दीकी की अध्यक्षता में हुई. इसमें आगामी 26 मार्च को होने वाले अनशन में सहयोग देने की बात कही गई. मौके पर अनिता राम, मो.मुमताज, टुनटुन राय,जावेद अहमद, प्रमोद झा आदि शामिल थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










