14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों से अनशन में भागीदारी की अपील

वारिसनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में रविवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ कुमार ने की. इन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार द्वारा सोमवार से आहूत अनिश्चितकालीन अनशन में भागीदारी का आह्वान किया. मौके पर सुधीर कुमार पांडेय, धर्मेंद्र […]

वारिसनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में रविवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ कुमार ने की. इन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार द्वारा सोमवार से आहूत अनिश्चितकालीन अनशन में भागीदारी का आह्वान किया. मौके पर सुधीर कुमार पांडेय, धर्मेंद्र कुमार, सुनील कुमार, चंद्रभूषण ठाकुर, राकेश कुमार साफी, अवधेश कुमार, हरेकृष्ण राय, कमल किशोर पासवान, रमेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, संजय कुमार मिश्र, मनोज कुमार चौधरी, योगेन्द्र साफी, रंजीत कुमार आदि उपस्थित रहे. ताजपुर : स्थानीय मध्य विद्यालय पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ताजपुर इकाई की बैठक शब्बीर आलम की अध्यक्षता में की गयी. संचालन अशोक पासवान ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए जिला महासचिव कुमार गौरव ने आगामी 23 मार्च को विधानसभा के सामने प्रदर्शन एवं अनिश्चितकालीन आमरण अनशन में शिक्षकों से अधिकाधिक भागीदारी की अपील करते हुए सरकार के सामने अपनी एकता को प्रदर्शित करने का निर्णय लिया. महासचिव ने शिक्षकों से अभी नहीं तो कभी नहीं के मूल मंत्र को अपनाते हुए समान काम के बदले समान वेतन की मांगे पूरी होने तक आंदोलन में अडिग रहने की भी जोरदार अपील की. कार्यक्रम की सफलता को ले प्रखंड के कुल छह संकुलों से उपस्थित प्रतिनिधियों के बीच संकुलवार आवश्यक रणनीति भी तैयार की गयी. मौके पर रवि शेखर कुमार, गणेश कुमार, संतोश कुमार, मो़ इफ्तेखार हुसैन, जय प्रकाश मल्लिक, जावेद इकबाल, सत्य नारायण पासवान आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें