33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदाधिकारी के खिलाफ लोगों ने किया जमकर हंगामा

फोटो संख्या : 14प्रतिनिधि, खानपुरप्रखंड के दिनमनपुर दक्षिणी पंचायत में शुक्रवार को हुए पैक्स चुनाव में मतदान केंद्रों पर समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. समर्थकों ने पदाधिकारियों पर मतदान में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए उग्र हो गये. लोगों का बताना था कि एक प्रत्याशी के साथ मिली भगत से मौजूद पदाधिकारी द्वारा एक […]

फोटो संख्या : 14प्रतिनिधि, खानपुरप्रखंड के दिनमनपुर दक्षिणी पंचायत में शुक्रवार को हुए पैक्स चुनाव में मतदान केंद्रों पर समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. समर्थकों ने पदाधिकारियों पर मतदान में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए उग्र हो गये. लोगों का बताना था कि एक प्रत्याशी के साथ मिली भगत से मौजूद पदाधिकारी द्वारा एक साथ कई लोगों को मतदान क क्ष में भेज दिया जाता है. जहां महिला वोटरों को वैसे लोग अपने चहेते उम्मीदवार के चुनाव चिह्न पर मुहर लगाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. इसकी भनक लगते ही लोगों ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया एवं पदाधिकारी पर मिली भगत का आरोप लगाते हुये वरीय पदाधिकारियों को फोन करने की बात कर रहे थे. मामला बिगड़ते देख सुरक्षा व्यवस्था में मतदान केंद्र पर तैनात एएसआइ त्रिपुरारी प्रसाद, हीरा लाल प्रसाद यादव, पीटीसी प्रवीण कुमार व मजिस्ट्रेट डॉ शंभू नाथ ठाकुर ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाकर शांत कराया. इस बीच कुछ देर के लिए मतदान कार्य भी बाधित रहा. इधर, पुलिस पदाधिकारियों ने इन आरोपों का खंडन करते हुए बताया कि एक महिला वोटर के मतदान कक्ष में जाने के दौरान एक अन्य व्यक्ति अंदर कक्ष में प्रवेश कर गया. जिसे पुलिस ने तुरंत बाहर निकाल दिया. वहीं पुलिस ने मामले को देखते हुए मतदान केंद्र परिसर में मौजूद अन्य लोगों को बाहर निकाला. लोगों का आक्रोश इतना ज्यादा था कि कु छ देर के लिए मतदान केंद्र पर हड़कंप मच गया था. हालांकि पुलिस ने इसपर ध्यान देते हुए तुरंत मामले को शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें