पैक्स चुनाव : 26499 मतदाता आज करंेगे मतदान
चाक चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्थासुबह सात बजे से शुरू होगा मतदानप्रतिनिधि, समस्तीपुरजिले के 25 पैक्सों में 26499 मतदाता शुक्रवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस बार चुनाव के लिये 53 बूथ बनाये गये हैं. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने […]
चाक चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्थासुबह सात बजे से शुरू होगा मतदानप्रतिनिधि, समस्तीपुरजिले के 25 पैक्सों में 26499 मतदाता शुक्रवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस बार चुनाव के लिये 53 बूथ बनाये गये हैं. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने बताया कि सुबह सात बजे से मतदान शुरू किया जायेगा जो कि संध्या तीन बजे तक चलेगा. मतदाताओं की किसी भी समस्या के समाधान के लिये हेल्पलाइन गठित किया गया है. निष्पक्ष मतदान के लिये सभी प्रखंडों के लिये पर्यवेक्षक की तैनाती की गयी है. किसी भी तरह की घटनाओं के लिये कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. प्रत्येक मतदाता को पांच मतपत्र दिये जायेंगे. मतदान के बाद सभी मतपेटियों को सील बंद कर दिया जायेगा. बताते चलें कि सबसे अधिक पूसा में 6675 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पूसा के अनुसार बीडीओ अश्विनी कुमार ने बताया कि प्रखंड में चुनाव को लेकर सभी समाग्रियां उपलब्ध करा दी गयी है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










