ePaper

मसाला की खेती किसानों के लिए लाभकारी : डॉ सिंह

18 Mar, 2015 6:03 pm
विज्ञापन
मसाला की खेती किसानों के लिए लाभकारी : डॉ सिंह

पूसा. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के संचार केंद्र में आत्मा भागलपुर के सौजन्य से छह दिवसीय मसालों की उन्नत खेती विषय पर प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी. अध्यक्षता प्रसार शिक्षा निदेशालय के एडीइ डॉ अशोक कुमार सिंह ने की. उन्होंने प्रतिभागियों को क ई टिप्स दिये. वहीं प्रशिक्षण के उपरांत कर्म क्षेत्र में उतारने की भी […]

विज्ञापन

पूसा. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के संचार केंद्र में आत्मा भागलपुर के सौजन्य से छह दिवसीय मसालों की उन्नत खेती विषय पर प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी. अध्यक्षता प्रसार शिक्षा निदेशालय के एडीइ डॉ अशोक कुमार सिंह ने की. उन्होंने प्रतिभागियों को क ई टिप्स दिये. वहीं प्रशिक्षण के उपरांत कर्म क्षेत्र में उतारने की भी नसीहत दी. प्रशिक्षण के संयोजिका उपनिदेशक डॉ अरुणिमा कुमारी ने प्रतिभागियों के मसाला उत्पादन के सिद्धांतिक व प्रायोगिक दोनों तरह का प्रशिक्षण दिया. मौके पर भागलपुर से आये 25 किसानों के साथ आरएयू के डॉ एसपी सिंह, डॉ डीके राय, तकनीकी प्रबंधक अनीश कुमार आदि मौजूद थे. अतिक्रमणमुक्त बनाने को दिया आवेदनपूसा. उच्च विद्यालय पूसा व उमा पांडेय कॉलेज अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर संयुक्त रूप से स्थानीय प्रशासन को आवेदन देकर विद्यालय व कॉलेज की भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है. विद्यालय के एचएम कामेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि स्कूल के भूमि को अतिक्रमण कर कुछ लोग सड़क बना लिया है जो कि न्यायोचित नहीं है. वहीं कॉलेज के प्रचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी का कहना है कि कॉलेज के भूमि में पूसा बाजार स्थित कपिल देव चौधरी ने अतिक्रमण कर हल चलवा दिया है. इसका लगान वर्ष 1987 से 2014 तक कॉलेज ने जमा की है.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar