दो दिवसीय बिहार दिवस को ले कार्यक्रम घोषित डीडीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक विकास मेला भी आयोजित करने का निर्णय प्रतिनिधि, समस्तीपुर विकास भवन स्थित डीडीसी कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को बिहार दिवस उत्सव को लेकर विशेष बैठक हुआ. अध्यक्षता उप विकास आयुक्त आरके शर्मा ने की. इसमें जिला स्तर पर 22 व 23 मार्च को दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजन का निर्णय लिया गया. बिहार दिवस से जुड़े सभी कार्यक्रम स्थानीय पटेल मैदान में आयोजित किये जायेंगे. डीपीआरओ प्रमोद कुमार ने बताया कि बिहार दिवस के पहले दिन 10.30 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र आयोजित किया जायेगी. 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक विभिन्न स्कूलों से चुने गये छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला, मेहंदी, रंगोली, क्विज प्रतियोगिता पटेल मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित की जायेगी. वहीं 11.30 बजे से 5 बजे तक कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. जबकि संध्या 6 बजे से 8 बजे तक बिहार दिवस थीम मिले सुर मेरा तुम्हारा के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की जायेगी. वहीं दूसरे दिन संध्या 6 बजे से 8 बजेे तक कवि सम्मेलन सह मुशायरा कार्यक्रम का भी आयोजन पटेल मैदान में किया जायेगा. कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर कमेटी का भी गठन किया गया है. बिहार दिवस के अवसर पर स्थानीय पटेल मैदान में विकास मेला का भी आयोजन करने का निर्णय लिया गया. जिसमें कृषि मेला के अतिरिक्त शिक्षा, स्वास्थ्य, आईसीडीएस, पीएचइडी, आपूर्ति, बैक, उद्योग, ग्रामीण विकास आदि स्टॉल लगाये जायेगे.
लेटेस्ट वीडियो
बिहार दिवस को ले कमेटी गठित, कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार
दो दिवसीय बिहार दिवस को ले कार्यक्रम घोषित डीडीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक विकास मेला भी आयोजित करने का निर्णय प्रतिनिधि, समस्तीपुर विकास भवन स्थित डीडीसी कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को बिहार दिवस उत्सव को लेकर विशेष बैठक हुआ. अध्यक्षता उप विकास आयुक्त आरके शर्मा ने की. इसमें जिला स्तर पर 22 व 23 […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
