पीओ स्थापना ने किया छह विद्यालय का निरीक्षणसमस्तीपुर. जिले के दो प्रखंड क्रमश: सरायरंजन व विद्यापतिनगर स्थित स्कूलों के निरीक्षण के क्रम में कई अनियमितता की पोल खुली तो पदाधिकारी देखकर दंग रह गये. कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना डा. विजय कुमार ने बुधवार को सतुलबनता नया टोल बंधारा मदरसा पहुंचे तो एचएम अनुपस्थित पाये गये. छात्रों की उपस्थिति मात्र 40 पायी गयी. विद्यालय अभिलेख के साथ साथ शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति पंजी भी उपलब्ध नहीं करायी गयी. वहीं मदरसा फैजुलउलूम कबैच बंधारा में कुल नामांकित छात्रों की संख्या 210 पायी गयी. जबकि उपस्थिति मात्र 100 के आसपास थी. वहीं वर्ग 9वीं से पीजी तक के लिए बनायी गयी उपस्थिति पंजी भी नहीं पाया गया. साथ ही कैश बुक, पासबुक व एमडीएम पंजी उपलब्ध नहीं कराया गया. सरायरंजन के नरघोघी स्थित संस्कृत उच्च विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति मात्र पांच पायी गयी. सभी शिक्षक अनुपस्थित थे. मात्र एक आदेशपाल विद्यालय में उपस्थित पाया गया. वहीं प्राथमिक विद्यालय भोजपुर वार्ड 12 में 27 दिसंबर 14 के बाद से कैशबुक संधारित नहीं पाया गया. जबकि कुल नामांकित छात्रों की संख्या 159 थी. उपस्थिति 76 पायी गयी. एमडीएम में औसत 110 छात्र दर्शाये गये थे. आदर्श मध्य विद्यालय कांचा में अभिलेख प्रभारी एचएम के द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया. एचएम का अवकाश दर्ज था. लेकिन आवेदन अभाव पाया गया. प्राथमिक विद्यालय हरिजन कॉलोनी कांचा में वास्तविक उपस्थिति छात्रों की शून्य पायी गयी. इस विद्यालय में नामांकित छात्रों की संख्या 201 है. पीओ ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में जब एमडीएम की गुणवत्ता आंकी गयी तो साधारण पाया गया. उन्होंने बताया कि निरीक्षण प्रतिवेदन भेज संबंधित पदाधिकारी को कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.
लेटेस्ट वीडियो
स्कूल निरीक्षण में खुली अनियमितता की पोल
पीओ स्थापना ने किया छह विद्यालय का निरीक्षणसमस्तीपुर. जिले के दो प्रखंड क्रमश: सरायरंजन व विद्यापतिनगर स्थित स्कूलों के निरीक्षण के क्रम में कई अनियमितता की पोल खुली तो पदाधिकारी देखकर दंग रह गये. कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना डा. विजय कुमार ने बुधवार को सतुलबनता नया टोल बंधारा मदरसा पहुंचे तो एचएम अनुपस्थित पाये गये. छात्रों […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
