ePaper

ट्रेन विलंब होने पर यात्रियों ने किया हंगामा

28 Feb, 2015 8:03 pm
विज्ञापन
ट्रेन विलंब होने पर  यात्रियों ने किया हंगामा

समस्तीपुर. मंडल के दरभंगा में चल रहे नन इंटरलॉकिंग के कार्य के कारण मंडल से गुजरने वाली कई गाडि़यां शुक्रवार को विलंब से चली. इससे आक्रोशित यात्रियों ने स्थानीय जंकशन के प्लेटफॉर्म एक व पूछताछ काउंटर के बाहर जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार शहीद एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी अप डाउन सहित कई गाडि़यां निर्धारित समय […]

विज्ञापन

समस्तीपुर. मंडल के दरभंगा में चल रहे नन इंटरलॉकिंग के कार्य के कारण मंडल से गुजरने वाली कई गाडि़यां शुक्रवार को विलंब से चली. इससे आक्रोशित यात्रियों ने स्थानीय जंकशन के प्लेटफॉर्म एक व पूछताछ काउंटर के बाहर जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार शहीद एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी अप डाउन सहित कई गाडि़यां निर्धारित समय से कई घंटे लेट चल रही है. दरभंगा से समस्तीपुर रेलखंड के बीच कहीं भी ट्रेनों को रोककर दिया जाता है. इससे यात्रियों का समय बरबाद होता है. सीनियर डीसीएम सह मीडिया प्रभारी जफर आजम ने बताया कि दरभंगा में नन इंटर लॉकिंग का कार्य जल्द समाप्त हो जायेगा. ट्रेनों का परिचालन बेहतर किया जायेगा. यात्रियों की सुविधा को पहली प्राथमिकता दी जायेगी. इधर, पीआरएस काउंटर पर टिकट वापसी को लेकर शुक्रवार एक महिला यात्री ने आरक्षण काउंटर के बाहर जमकर हंगामा किया. उसका कहना था कि गाड़ी के विलंब होने के कारण टिकट को जब काउंटर पर वापस करने गये तो कर्मियों ने ये कहा कर टिकट वापस कर दिया कि ट्रेन का विलंब होने की जानकारी सिस्टम में फिड नहीं किया गया है. जबकि यात्रियों का कहना था कि इससे आम लोगों का क्या लेना देना है. टिकट को लेकर आरक्षण काउंटर से लेकर सीआइटी कार्यालय का घंटों चक्कर लगाना पड़ा. बाद में एसएस सतीशचन्द्र श्रीवास्तव को इसकी जानकारी दी गयी. एसएस श्रीवास्तव ने डिप्टी एसएस सतीश कुमार सिन्हा को सीआरएस के पास भेजकर टिकट को वापस कराने का आदेश दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ. पूछने पर सीनियर डीसीएम जफर आजम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया जल्द ही ट्रेनों की विलंब को लेकर रद्द की जानकारी आरक्षण काउंटर के सिस्टम में फिड किया जायेगा.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar