सरकार ठेका व अनुबंध पर बंद करे बहाली : झा
फोटो ::::::::11 सरकारी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शनचंडीगढ़ में राष्ट्रीय सम्मेलनसमस्तीपुर. सरकार रिक्त पदों पर नियमित बहाली करें. इससे युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया हो. साथ ही ठेका व अनुबंध पर जो बहाली की जा रही है. उसपर भी रोक लगायी जाये. उक्त बातें बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ के जिला मंत्री लक्ष्मीकांत झा ने […]
फोटो ::::::::11 सरकारी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शनचंडीगढ़ में राष्ट्रीय सम्मेलनसमस्तीपुर. सरकार रिक्त पदों पर नियमित बहाली करें. इससे युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया हो. साथ ही ठेका व अनुबंध पर जो बहाली की जा रही है. उसपर भी रोक लगायी जाये. उक्त बातें बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ के जिला मंत्री लक्ष्मीकांत झा ने आम सभा को संबोधित करते हुए कही. स्थानीय महासंघ स्थल पर मंगलवार को आम सभा आहूत की गयी. इसकी शुरुआत आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन से की गयी. संघ स्थल से शुरू होकर यह प्रदर्शन समाहरणालय होते शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरा. वापस संघ स्थल पर पहुंचा. संबोधित करते हुए रामनरेश राय ने कहा की सरकार कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. नयी पंेशन नीति इसी का नमूना है. सदस्यों ने एक सुर में 1 जनवरी 2011 से सांतवें वेतन आयोग की सिफ ारिशें लागू करने की मांग की. चंडीगढ़ में आहूत अखिल भारतीय राज्य सरकारी सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया. मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से भेंट कर 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. मौके पर सुरेंद्र चौधरी, अरुण सिंह, विंदु कुमार सिंह, परशुराम सिंह, रामसेवक महतो, जमील अहमद, कृष्ण कुमार राय, संयुक्ता कुमारी, प्रतिभा कुमारी, दीपक कुमार सिंह आदि शामिल थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










