12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी विद्यालयों के बच्चे भी प्रतिभावान : सांसद

पूसा. प्रखंड के डीमलैंड अंगलिश स्कूल ने 10 वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया. मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद रामचंद्र पासवान ने समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि पब्लिक स्कूल के बच्चे भी प्रतिभावान होते हैं. पठन पाठन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के दौरान उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आ रही है. निदेशक […]

पूसा. प्रखंड के डीमलैंड अंगलिश स्कूल ने 10 वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया. मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद रामचंद्र पासवान ने समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि पब्लिक स्कूल के बच्चे भी प्रतिभावान होते हैं. पठन पाठन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के दौरान उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आ रही है. निदेशक राजीव कुमार ने कहा कि विगत वर्षों के ही भांति इस वर्ष भी स्कूल के स्थापना दिवस पर बच्चों के माध्यम से कुछ कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये हैं. यह आने वाले समय के लिये सराहनीय कदम है. संचालन स्थानीय ललन कुमार ने किया. इससे पूर्व सांसद विद्यालय परिसर में एक आम का पेड़ लगाकर बच्चों को पर्यावरण में सुधार लाने की अपील की. इधर पंडित त्रिलोकी नाथ सिंह ने विद्यालय के स्थापना दिवस पर पूजा पाठ कर माहौल को भक्तिमय बना दिया. बच्चों ने कई प्रकार के लोक नृत्य, एवं गायन प्रस्तुत कर आगत अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया. मौके पर विद्यालय सचिव उपेंद्र शर्मा, लोजपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष नीलम सिन्हा, शहनवाज कैफी, श्याम कुमार चौधरी, रूपेश कुमार, राकेश कुमार मुन्ना, जय प्रकाश शर्मा, संजय कुमार सिंह, विजय कुमार महतो, नंदकिशोर शर्मा, विश्वनाथ पासवान आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें