लक्ष्य हासिल नहीं करने वाले विभाग से स्पष्टीकरण
समस्तीपुर कार्यालय. आंतरिक संसाधन की बैठक शनिवार को समाहरणालय सभा कक्ष में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी एम रामचंद्रूडू ने की. इसमें सरकार द्वारा विभागों के निर्धारित लक्ष्य के अनुपात में वसूली की समीक्षा की गयी. इसमें दिसंबर माह में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में कई विभागों का प्रदर्शन काफी खराब रहा. डीएम ने इसे […]
समस्तीपुर कार्यालय. आंतरिक संसाधन की बैठक शनिवार को समाहरणालय सभा कक्ष में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी एम रामचंद्रूडू ने की. इसमें सरकार द्वारा विभागों के निर्धारित लक्ष्य के अनुपात में वसूली की समीक्षा की गयी.
इसमें दिसंबर माह में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में कई विभागों का प्रदर्शन काफी खराब रहा. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा है. खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों में वाणिज्य कर, खनन, मत्स्य संसाधन, मापतौल, नगर पंचायत रोसड़ा, दलसिंहसराय,विद्युत विभाग समस्तीपुर प्रमंडल शामिल है.
बैठक में डीएम ने नीलाम पत्र वादों के निष्पादन की धीमी गति पर चिंता जतायी. साथ ही सभी एसडीओ से अपने अनुमंडल के प्रत्येक थानों का नियमित निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने को कहा है. उन्होंने अंचल अधिकारियों से अनुसूचित जाति, जनजाति, महादलित टोलों, वास भूमि, दाखिल खारिज, भूमि विवाद निवारण अधिनियम के तहत मामलों के निष्पादन में तेजी लाने की हिदायत दी. इस अवसर पर एडीएम गौतम पासवान, एसडीओ सदर सुधीर कुमार, दलसिंहसराय, रोसड़ा, पटोरी के एसडीओ के अलावा सभी पीओ और डीपीआरओ प्रमोद कुमार मौैजूद थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










