धान क्रय केंद्र नदारद, किसान परेशान
कल्याणपुर. छह माह से पूर्व धान की फसल कटने के बावजूद प्रखंड में धान क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसानों में नाराजगी देखी जा रही है. साथ ही प्रखंड के किसान सरकार की महती योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इससे किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है. वहीं बिचौलियों द्वारा […]
कल्याणपुर. छह माह से पूर्व धान की फसल कटने के बावजूद प्रखंड में धान क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसानों में नाराजगी देखी जा रही है. साथ ही प्रखंड के किसान सरकार की महती योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इससे किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है. वहीं बिचौलियों द्वारा कम कीमत पर धान खरीदकर लाभ कमा रहे हैं. इससे प्रखंड किसान एक ओर जहां प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे वहीं पैक्सों में भी चक्कर लगा रहे हैं लेकिन पैक्सों के द्वारा भी किसानों को धान क्रय का लाभ नहीं मिल पा रहा है. सरकार द्वारा निर्धारित धान की कीमत प्रतिक्विंटल 1360 रुपये एवं 300 रुपये बोनस दिया जाना है जो कुल मिलाकर 1660 रुपये प्रति क्विंटल हो जाती है. वहीं बिचौलिया मात्र 1000 से 1100 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीद कर रहे हैं. इससे किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस बाबत बीसीओ राजराम से पूछने पर बताया कि आठ दिनों के अंदर पैक्सों के माध्यम से धान खरीद शुरू की जायेगी. वैसे स्वतंत्र किसान भी किसान पहचान पत्र के जरिये अपना धान क्रय केंद्र पर बिक्री कर सकते हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










