आधार कार्ड में गड़बड़ी की शिकायत पर जांच को पहुंची बीडीओ
खानपुर . प्रखंड के खानपुर उतरी पंचायत भवन पर आधार कार्ड बनाने में अनिमियतता की शिकायत पर बीडीओ गौरी कुमारी सीओ कमल कुमार ने शिविर का निरीक्षण किया. लोगों का आरोप था कि कर्मी द्वारा आधार कार्ड की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद इसकी प्राप्ति रसीद नहीं दी जाती है. वहीं जनप्रतिनिधियों ने बताया कि […]
खानपुर . प्रखंड के खानपुर उतरी पंचायत भवन पर आधार कार्ड बनाने में अनिमियतता की शिकायत पर बीडीओ गौरी कुमारी सीओ कमल कुमार ने शिविर का निरीक्षण किया. लोगों का आरोप था कि कर्मी द्वारा आधार कार्ड की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद इसकी प्राप्ति रसीद नहीं दी जाती है. वहीं जनप्रतिनिधियों ने बताया कि कार्य की अधिकता व अधिक भीड़ रहने कारण कर्मियों को तत्काल प्राप्ति रसीद देने में परेशानी हो रही है. सभी लोगों को कार्य के तुरंत बाद वार्ड सदस्य के माध्यम रसीद उपलब्ध करा दी जायेगी. इस संबंध में बीडीओ गौरी कुमारी से पूछने पर बताया कि जांच की गयी है. काफी भीर जुटने के कारण तत्काल प्राप्ति रसीद देना संभव नहीं हो पा रहा है. वार्ड सदस्यों के द्वारा रसीद घर घर उपलब्ध कराने की बात सामने आयी है. वहीं हर लोगों को प्राप्ति रसीद देने का निर्देश दिया गया है. इधर सूत्रों की माने तो आधार कार्ड बनवाने आने वाले कुछ लोगों द्वारा कर्मियों को पहले हम पहले हम की बात कह कर फोटो खिंचने का दबाव डाला जाता है जबकि जनप्रतिनिधियों व कर्मियों के द्वारा लोगों से कतारबद्घ होकर बारी बारी से फोटो खिंचवाने की अनुरोध के बाद भी कुछ लोग बेवजह कार्य में बाधा उत्पन्न करते रहते हैं. जिस कारण एक व्यक्ति का आधार कार्ड बनाने में अधिक समय लेना पड़ता है, जबकि सुचारु रूप से हर लोगों का कार्य हो जाये, इसके लिए वार्ड स्तर पर व्यवस्था की गयी है. इसके बावजूद पीछे आने वाले लोग पहले फोटो खिंचवाने के लिए दबाव बनाते रहते हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










