21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धोखाधड़ी कर बुरे फंसे सीडीपीओ कार्यालय के कर्मी

रोसड़ा. शब्दों के तकनीकी आडंबर के बीच अजब-अजब कारनामों के लिए जिले में मशहूर सीडीपीओ कार्यालय रोसड़ा द्वारा निर्धारित तिथि के पूर्व गुपचुप तरीकों से आंगनबाड़ी उन्मुखी कार्यक्रम सह प्रशिक्षण का आयोजन कर लिये जाने से उपजा विवाद गहराता जा रहा है़ इस गंभीर कारनामे की जानकारी देते हुए जहांगीरपुर दक्षिण पंचायत की मुखिया गीता […]

रोसड़ा. शब्दों के तकनीकी आडंबर के बीच अजब-अजब कारनामों के लिए जिले में मशहूर सीडीपीओ कार्यालय रोसड़ा द्वारा निर्धारित तिथि के पूर्व गुपचुप तरीकों से आंगनबाड़ी उन्मुखी कार्यक्रम सह प्रशिक्षण का आयोजन कर लिये जाने से उपजा विवाद गहराता जा रहा है़ इस गंभीर कारनामे की जानकारी देते हुए जहांगीरपुर दक्षिण पंचायत की मुखिया गीता देवी ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन में भाग लेने हेतु सभी वार्ड सदस्यों को पत्र निर्गत कर सूचना दी गयी थी़ सीडीपीओ द्वारा जारी पत्र में 12 दिसंबर के तिथि की चर्चा आयोजन के लिए की गयी थी लेकिन खेद की बात है कि जिम्मेवार अधिकारी और विभागीय कर्मियों ने फर्जीवाड़ा करते हुए निर्धारित तिथि से एक दिन पूर्व ही यानि 11 दिसंबर को ही कागजी स्तर पर कार्यशाला का आयोजन कर अपने-अपने जिम्मेवारी से मुक्त हो गये़ हमेशा की तरह कार्यालय कर्मियों की यह चालाकी इस बार बिल्कुल काम न आयी और पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों की तत्परता और सजगता से बाल विकास परियोजना कार्यालय की कार्यप्रणाली विवादों के कारण एक बार फिर से सुर्खियों में आ गयी है़ मुखिया ने बताया कि विभागीय कर्मियों द्वारा किये गये इस फर्जीवाड़़े के विरोध में पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने विशेष बैठक कर विभागीय कार्यप्रणाली पर चिंता जताते हुए सरकार एवं प्रशासन को पूरे मामले की जानकारी प्रेषित की है़ बैठक में उपस्थित मुनिलाल महतो, विशेश्वर पासवान, मीना देवी, मीरा देवी, सीता देवी, सुनीता देवी, वैद्यनाथ ठाकुर आदि ने इस फर्जीवाड़े में संलिप्त कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें