10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाध्यापक के पक्ष में ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

खानपुर. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हांसोपुर के प्रधानाध्यापक के पक्ष में दर्जनों ग्रामीण गोलबंद हो गये हैं. बार बार कुछ लोगों द्वारा प्रधानाध्यापक को बेवजह परेशान करने के खिलाफ ग्रामीणों ने एकजुटता का परिचय देते हुए बीडीओ एवं जिला पदाधिकारी को एक संयुक्त हस्ताक्षर आवेदन भेजा है. कई ग्रामीणों का बताना है कि जब […]

खानपुर. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हांसोपुर के प्रधानाध्यापक के पक्ष में दर्जनों ग्रामीण गोलबंद हो गये हैं. बार बार कुछ लोगों द्वारा प्रधानाध्यापक को बेवजह परेशान करने के खिलाफ ग्रामीणों ने एकजुटता का परिचय देते हुए बीडीओ एवं जिला पदाधिकारी को एक संयुक्त हस्ताक्षर आवेदन भेजा है. कई ग्रामीणों का बताना है कि जब विद्यालय शिक्षा समिति का गठन हुआ था उस समय यह निर्णय लिया गया था कि कोई भी बैठक में सभी सदस्यों की उपस्थिति में ही विद्यालय विकास पर चर्चा एवं कोई भी निर्णय ध्वनि मत से पारित किया जायेगा. लेकिन समिति के कुछ सदस्य हीं घर बैठे कागजी खानापूरी कर बैठक की प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं जिसकी भनक अन्य सदस्यों को नहीं लगती है. जबकि इसकी सूचना प्रधानाध्यापक को भी नहीं रहती है. उसके बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर दवाब डालकर प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने का दवाब बनाया जाता है. प्रधानाध्यापक वेबजह कुछ आरोप लगाकर उन्हें परेशान करने की कोशिश की जाती है. इसके कारण हम सभी के बच्चे जो विद्यालय में अध्ययनरत हैं, उनकी पढ़ाई लिखाई में बाधा उत्पन्न होती रहती है. घटना की जानकारी मिलते हीं बीडीओ गौरी कुमारी ने मामले की जांच की एवं लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. इस दौरान सदस्यों ने पदाधिकारी से एचएम के स्थानांतरण की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें