33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडल को मिला 22.74 लाख का आवंटन

रोसड़ा. शीर्ष 2015 निर्वाचन 103-निर्वाचक नामावली तैयार करना और मुद्रण 0001 निर्वाचन क्षेत्रों की सूची 11-01 यात्रा व्यय एवं 13-01 कार्यालय व्यय इकाई में वित्तीय वर्ष 2014-15 में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार सह सरकार के प्रधान सचिव के द्वारा वित्तीय आवंटन जारी किये जाने के साथ ही बीएलओ को इसके भुगतान का रास्ता साफ हो […]

रोसड़ा. शीर्ष 2015 निर्वाचन 103-निर्वाचक नामावली तैयार करना और मुद्रण 0001 निर्वाचन क्षेत्रों की सूची 11-01 यात्रा व्यय एवं 13-01 कार्यालय व्यय इकाई में वित्तीय वर्ष 2014-15 में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार सह सरकार के प्रधान सचिव के द्वारा वित्तीय आवंटन जारी किये जाने के साथ ही बीएलओ को इसके भुगतान का रास्ता साफ हो गया है़ इसके तहत समस्तीपुर जिला को कुल एक रोड़ चालीस लाख एक हजार रुपये का आवंटन प्राप्त हुए हैं़ जिला द्वारा जारी उपावंटन सूची के तहत विभूतिपुर प्रखंड के 185 मतदान केंद्र के लिए 565000 रुपये, रोसड़ा प्रखंड के 120 मतदान केंद्र के लिए 370000 रुपये, शिवाजीनगर प्रखंड के 116 मतदान केंद्र के लिए 385000 रुपये, सिंघिया प्रखंड के 110 मतदान केंद्र के लिए 340000 रुपये, हसनपुर प्रखंड के 125 मतदान केंद्र के लिए 385000 तथा बिथान प्रखंड के 82 मतदान केंद्र के लिए 256000 रुपये जारी किये गये हैं़ प्रखंड निर्वाचन कार्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक जिला द्वारा उपावंटित राशि के वितरण के लिए कोषागार पदाधिकारी को आवंटन संबंधी अभिलेख की प्रतिलिपि प्रेषित की गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें