चीनी मिलों पर बकाये की वसूली के लिए न्यायिक प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय
समस्तीपुर. चीनी मिलों पर सहकारिता बैंक के बकाये की वसूली के लिए न्यायिक प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके साथ ही धान अधिप्राप्ति के लिए कैश के्र डिट ऋण के लिए 5 लाख तक स्वीकृति दी जायेगी. हालांकि शुरुआती स्तर पर 3 लाख के व्यय के बाद इसकी स्वीकृति दी जायेगी. जिला सहकारिता बैंक में शनिवार […]
समस्तीपुर. चीनी मिलों पर सहकारिता बैंक के बकाये की वसूली के लिए न्यायिक प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके साथ ही धान अधिप्राप्ति के लिए कैश के्र डिट ऋण के लिए 5 लाख तक स्वीकृति दी जायेगी. हालांकि शुरुआती स्तर पर 3 लाख के व्यय के बाद इसकी स्वीकृति दी जायेगी. जिला सहकारिता बैंक में शनिवार को निदेशक मंडल की बैठक आहूत की गयी. अध्यक्षता अध्यक्ष आर चौधरी ने की. इसमें बैंक के एनपीए घटाने पर चर्चा की. गैर कृषि ऋण के बकाया एनपीए राशि के भुगतान के लिए एकमुश्त योजना के तहत मामलों का निबटारा का मौका दिया जायेगा. यह एक मुश्त समझौता 30-6-15 तक लागू रहेगा. बैंक की एनपीए घटाने के लिए शाखा स्तर पर पैक्स अध्यक्षों की बैठक आहूत करने का निर्देश दिया गया. रबी मौसम में लगातार बैठक आयोजित करने को कहा गया. इसके साथ ही 15 बकायेदार पैक्सों से केश क्रेडिट बकाया के भुगतान के लिए सरचार्ज केस दर्ज करने का निर्णय किया गया. मौके पर उपाध्यक्ष रामकलेवर सिंह, प्रबंध निदेशक नयन प्रकाश, राजनंदन सिंह आदि सदस्य उपस्थिति थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










