ePaper

जी-सैट उपग्रह से मिलेगी ट्रेनों की सही जानकारी

7 Dec, 2019 12:32 am
विज्ञापन
जी-सैट उपग्रह से मिलेगी ट्रेनों की सही जानकारी

पूर्व मध्य रेल ने 172 लोकोमोटिव में रियल-टाइम ट्रेन इंफॉर्मेशन सिस्टम लगाया गया समस्तीपुर :रेलवे बोर्ड ने जी-सैट उपग्रह से जुड़े ‘रियल-टाइम ट्रेन इंफॉर्मेशन सिस्टम’ (आरटीआईएस) को मंजूरी प्रदान कर दी है. इस परियोजना को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सहयोग से सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम द्वारा क्रियान्वित की जा रही है. क्रिस […]

विज्ञापन

पूर्व मध्य रेल ने 172 लोकोमोटिव में रियल-टाइम ट्रेन इंफॉर्मेशन सिस्टम लगाया गया

समस्तीपुर :रेलवे बोर्ड ने जी-सैट उपग्रह से जुड़े ‘रियल-टाइम ट्रेन इंफॉर्मेशन सिस्टम’ (आरटीआईएस) को मंजूरी प्रदान कर दी है. इस परियोजना को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सहयोग से सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम द्वारा क्रियान्वित की जा रही है.
क्रिस और एसएसी/इसरो के संयुक्त रूप से जी-सैट शृंखला सेटेलाइट के उपयोग से नई दिल्ली-गुवाहाटी एवं नई दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग पर इस प्रणाली का परीक्षण भी किया गया है. अब इसी क्रम में, पूर्व मध्य रेल में सभी महत्वपूर्ण मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों की संचालन संबंधी सटीक जानकारी प्राप्त की जा रही है.
पूर्व मध्य रेल में अब तक 172 लोकोमोटिव में रियल-टाइम ट्रेन इंफॉर्मेशन सिस्टम लगाया जा चुका है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में परिचालन दक्षता और यात्री सूचना प्रणाली की गुणवत्ता में और सुधार के लिए भारतीय रेलवे पर ट्रेन मूवमेंट डाटा का स्वत: अधिग्रहण अति आवश्यक है. भारतीय रेल के सभी मंडलों में आईसीटी आधारित कंट्रोल ऑफिस एप्लीकेशन के कार्यान्वयन के बाद इसकी महत्ता काफी बढ़ गई.
इसी के मद्देनजर सिस्टम की समग्र कार्यक्षमता सुनिश्चित करने, जीसेट ट्रांसपोंडरों पर एस/सी बैंडविथ का परीक्षण और प्रयोग के लिए सिस्टम की डिजाइन और विशेषताओं को अंतिम रूप देने के लिएपरीक्षण किए गए हैं. कई सफल परीक्षणों के बाद अब भारतीय रेल चरणबद्ध तरीके से रियल टाइम ट्रेन इंफॉर्मेशन सिस्टम को लागू करने जा रही है.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar