डेलीगेट के साथ काफी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता
चुनाव प्रक्रिया पूरी नहीं
समस्तीपुर : राजद जिलाध्यक्ष के चुनाव के दौरान रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. जिस वजह से न तो अध्यक्ष पद के लिए सहमति बन पायी और न ही चुनाव कराया जा सका. चुनाव प्रक्रिया पूरी नहीं होने की स्थिति में चुनाव प्रभारी सह पूर्व सांसद अर्जुन राय एवं सह प्रभारी सुमित रंजन दास ने वरीय कार्यकर्ताओं के सहमति से इस मामले को राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के हवाले करने का निर्णय लिया.
जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि अब पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर ही जिलाध्यक्ष का चुनाव होगा और उन्हीं का आदेश सर्वमान्य होगा. प्रवक्ता के अनुसार रविवार को मोहनपुर स्थित तिरंगा विवाह भवन के प्रांगण में जिलाध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया का आयोजन किया गया था. इसमें मात्र चुनाव में भाग लेने वाले डेलीगेट को ही शामिल होना था.
लेकिन डेलीगेट के साथ-साथ काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी पहुंच गये. जो वर्तमान जिलाध्यक्ष विनोद राय पर संगठन विरोधी कार्य करने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे. वहीं जिलाध्यक्ष पद के लिए आम सहमति भी नहीं बन पायी. एक तरफ वर्तमान जिलाध्यक्ष दावेदारी पेश कर रहे थे तो दूसरी तरफ पूर्व जिला पार्षद रंजीत राय भी अपनी दावेदारी के लिए नामांकन दाखिल कर रखी थी़
सूत्रों की मानें तो इसके अलावा तीसरे गुट से अमरेश राय का भी नाम सामने आ रहा था. जिस वजह से मतदान की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. लेकिन कार्यकर्ताओं की अत्यधिक भीड़ व हंगामा के कारण आम सहमति नहीं बनने पर चुनाव को स्थगित कर दिया गया. इसके बाद सर्वसम्मति से राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व पर ही निर्णय छोड़ दिया गया.