समस्तीपुर :सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान पुलिस अभिरक्षा से एक बंदी फरार हो गया. फरार बंदी सरायरंजन थाना क्षेत्र के माधोडीह निवासी विष्णुदेव गिरी का पुत्र विनित कुमार गिरी उर्फ टमाटर बताया जाता है. घटना मंगलवार की अहले सुबह करीब तीन बजे की बतायी जा रही है. जिसके बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है. इसको लेकर सरायरंजन थाने के चौकीदार राम प्रवेश पासवान के लिखित शिकायत पर नगर थाने में घटना की प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.
Advertisement
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस अभिरक्षा से बंदी हुआ फरार
समस्तीपुर :सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान पुलिस अभिरक्षा से एक बंदी फरार हो गया. फरार बंदी सरायरंजन थाना क्षेत्र के माधोडीह निवासी विष्णुदेव गिरी का पुत्र विनित कुमार गिरी उर्फ टमाटर बताया जाता है. घटना मंगलवार की अहले सुबह करीब तीन बजे की बतायी जा रही है. जिसके […]
जिसमें फरार अभियुक्त के साथ-साथ उसके पिता विष्णुदेव गिरी एवं दो-तीन अज्ञात युवकों को आरोपित किया गया है. बताया जाता है कि 27 अक्टूबर की रात सरायरंजन थाना क्षेत्र के एक गांव में चारी के आरोप में रंगे हाथ पकड़े जाने पर भीड़ ने विनित गिरी उर्फ टमाटर की जमकर पिटाई कर दी थी.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को भीड़ से मुक्त कराते हुए गिरफ्तार कर लिया था. मारपीट में युवक के जख्मी होने के कारण पुलिस ने उसे सरायरंजन पीएचसी में भर्ती कराया था. जहां से 28 अक्टूबर को उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. बताया जाता है कि सरायरंजन पुलिस ने गिरफ्तार युवक को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया. इलाजरत कैदी की सुरक्षा में चौकीदार राम प्रवेश पासवान एवं शंकर राय को लगाकर पुलिस की टीम वापस हो गयी.
मरीजों की माने, तो रात में चौकीदार के सो जाने पर युवक निकल गया. काफी देर तक नहीं लौटने के बाद जब मौके पर मौजूद मरीज एवं अनके परिजनों को शंका हुआ तो उन्होंने सो रहे चौकीदारों को उठाकर इसकी जानकारी दी. इसके बाद ड्यूटी पर तैनात चौकीदारों ने पहले तो कुछ लोगों की मदद से फरार बंदी को अस्पताल के आसपास, बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement