समस्तीपुर : 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दरभंगा जा रहे पवन एक्सप्रेस में चोरों ने एक युवती के सामान झटक लिये. युवती के साथ चल रहे परिजनों ने युवक को धर दबोचा. जिसके बाद उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया. युवक की पहचान निशांत कुमार सिंह के रूप में की गयी है. युवक के पास से युवती के कान के बाली व अन्य समान भी बरामद किये गये हैं. वहीं जीआरपी उक्त युवक से पूछताछ में जुटी थी. इस बाबत उक्त युवती की ओर से उनके परिजन सिंघिया निवासी पंकज कुमार सिंह ने जीआरपी में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
जिसमें कहा गया है कि वह 28 सितंबर को लोकमान्य तिलक से दरभंगा अपने घर जाने के लिये पवन एक्सप्रेस में सवार हुए थे. वह स्लीपर कोच के एस 7 बोगी के सीट संख्या 34, 35 में सवार थे. इस बीच ट्रेन जैसे ही रामभद्रपुर स्टेशन पहुंची. वहीं सीट के बगल में बैठे युवक ने उनकी भतीजी के पर्स में से चोरी कर रहा था. जिस पर लोगों की नजर पर गयी. इसके बाद युवक की तलाशी ली गयी. जिसमें कान की बाली व अन्य सामान युवक के पास से बरामद किया गया.