ePaper

अब नये नियमों से बिहार संपर्क व स्वतंत्रता सेनानी की सफाई

17 Jul, 2019 2:26 am
विज्ञापन
अब नये नियमों से बिहार संपर्क व स्वतंत्रता सेनानी की सफाई

कोच के रखरखाव में लगे कर्मियों का भी कटेगा पीएफ समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल की दो महत्वर्पूण ट्रेन बिहार संपर्क क्रांति व स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के कोच की सफाई व्यवस्था अब नये नियमों के मुताबिक होगी. कोच की सफाई व्यवस्था में जुटे कर्मचारियों को पीएफ व अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जायेगा. अभी रेलवे […]

विज्ञापन

कोच के रखरखाव में लगे कर्मियों का भी कटेगा पीएफ

समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल की दो महत्वर्पूण ट्रेन बिहार संपर्क क्रांति व स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के कोच की सफाई व्यवस्था अब नये नियमों के मुताबिक होगी. कोच की सफाई व्यवस्था में जुटे कर्मचारियों को पीएफ व अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जायेगा. अभी रेलवे के टेंडरों में तो यह व्यवस्था कर दी गयी थी.

मगर ट्रेनों में इस सुविधा की शुरुआत नहीं की गयी थी. जिसके कारण ट्रेन के कोच में लगे सफाई कर्मियों को पुराने ढंग से ही राशि का भुगतान किया जाता था. दोनों ही ट्रेनों के कोच में नयी सफाई व्यवस्था के साथ इसे लागू किया जायेगा. रेल मंडल के पर्यावरण विभाग की ओर से इएनएचएम राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इससे इन कर्मचारियों को भी श्रमिक पोर्टल के तहत पंजीकरण भी किया जायेगा. जिससे सारे लाभ इन्हें दिये जा सके. यह सुविधा ऑन बोर्ड हाउस किपिंग से जुड़े कर्मियों को भी मिल सकेगा.

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के 11 स्टेशनों की सफाई अब स्टेशन मद से: समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के 11 स्टेशनों की साफ सफाई व्यवस्था में जुड़ी ऐजेंसी सुलभ इंटरनेशनल से रेल मंडल का करार खत्म होने के बाद सफाई व्यवस्था सीधे स्टेशन मद से की जायेगी. जिन स्टेशनों पर सुलभ इंटरनेशनल सफाई कर रहा था उसमें मुक्तापुर, हायाघाट, किशनपुर, रामभद्रपुर, थलवारा, ककरघट्टी, तारसराय, पंडौल, राजनगर व खजौली स्टेशन शामिल है. इन स्टेशनों की सफाई व्यवस्था का करार 4 जुलाई को ही समाप्त हो गया था. जिसके बाद इसकी फिलहाल निविदा नहीं हो सकी है.

दरभंगा स्टेशन के लिये शुरू हुई प्रक्रिया: दरभंगा स्टेशन पर नये संवेदक के चयन के लिये रेल मंडल ने प्रक्रिया शुरु कर दी है. नये नियमों के तहत अब दरभंगा स्टेशन की भी साफ-सफाई व्यवस्था की जायेगी. इसके लिये टेंडर के नियमों में बदलाव कर इसे वर्तमान नियमों के अनुकूल किया जा रहा है.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar