समस्तीपुर : जिले में चमकी व बुखार से लगातार बच्चों की हो रही मौत ने आम लोगों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग को भी हिला कर रख दिया है. इस बीमारी से बचाव के लिए अधिकारियों की ओर से एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी की चपेट में आए बच्चाें […]
समस्तीपुर : जिले में चमकी व बुखार से लगातार बच्चों की हो रही मौत ने आम लोगों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग को भी हिला कर रख दिया है. इस बीमारी से बचाव के लिए अधिकारियों की ओर से एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं.
साथ ही स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी की चपेट में आए बच्चाें के इलाज के लिए कदम उठा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सदर अस्पताल में स्पेशल वार्ड बनाया गया है. साथ ही, मरीजों की देखरेख के लिए ए ग्रेड नर्स की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
स्वास्थ्य विभाग के इस कदम से इस बीमारी की चपेट में आये बच्चों के इलाज में सहूलियत होगी. शुक्रवार को तेज बुखार की शिकायत पर ताजपुर के माधोपुर दिघरुआ निवासी मो़ सहजाद के डेढ़ वर्षीय पुत्री सोहरत परवीन को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.
इधर, स्वास्थ्य विभाग के कड़े आदेश के बाद सदर अस्पताल में चमकी बुखार की शिकायत लेकर भर्ती होने वाले बच्चों के लिए अस्पताल प्रशासन ने स्पेशल वार्ड को खोल दिया है. साथ ही उन बच्चों की देखरेख के लिए ए ग्रेड नर्स की प्रतिनियुक्त कर दी गयी है. जिसे भर्ती होने वाले बच्चों के पूरे डाटा को भी कलेक्ट करके रखने को कहा गया है. बता दें कि बुधवार की शाम भी सदर अस्पताल से रेफर किये जाने के बाद मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के डिहुली निवासी सुबोध राम के चार वर्षीय पुत्र करण कुमार की मौत हो गयी थी.
इससे पूर्व सोमवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान पूसा महमदा के राजेश पासवान की चार वर्षीय पुत्री अन्नू कुमारी एवं कल्याणपुर अजना गांव के रामानंद महतो के पांच वर्षीय पुत्र राहुल कुमार मौत हो गयी थी. वहीं विभूतिपुर में मंगलवार को आलमपुर निवासी राम पुकार दास के दस वर्षीय पुत्र शिवम कुमार एवं राम विलास दास की तीन वर्षीय नातिनी विभा कुमारी की मौत हो चुकी है.