ePaper

एंबुलेंस से उतरकर भाग आया युवक, गांव जाने से इनकार

26 Mar, 2019 1:46 am
विज्ञापन
एंबुलेंस से उतरकर भाग आया युवक, गांव जाने से इनकार

समस्तीपुर : सदर अस्पताल में महीनों से भर्ती अज्ञात युवक की पहचान होने के बाद अस्पतालकर्मियों के द्वारा उसे घर भेजने की सारी तैयारियों पर उस समय पानी फिर गया जब अचानक उक्त युवक ने अपने गांव जाने से इनकार कर दिया. इस घटना से अस्पताल के कर्मी हतप्रभ हैं. बताया जाता है कि युवक […]

विज्ञापन

समस्तीपुर : सदर अस्पताल में महीनों से भर्ती अज्ञात युवक की पहचान होने के बाद अस्पतालकर्मियों के द्वारा उसे घर भेजने की सारी तैयारियों पर उस समय पानी फिर गया जब अचानक उक्त युवक ने अपने गांव जाने से इनकार कर दिया.

इस घटना से अस्पताल के कर्मी हतप्रभ हैं. बताया जाता है कि युवक हैदराबाद से पहुंचे एंबुलेंस चालक के साथ पहले तो घर जाने के लिए तैयार था. इसको लेकर अस्पताल कर्मियों ने चंदा कर रुपये आदि की व्यवस्था भी की थी़ लेकिन एंबुलेंस पर बैठने के बाद अचानक उस युवक ने अपना इरादा बदल लिया और एंबुलेंस से नहीं ट्रेन से जाने की बात कह कर एंबुलेंस से उतर कर वापस सदर अस्पताल में ही पहुंच गया.
बता दें कि रविवार को हैदराबाद से एक शव को लेकर पहुंचे एंबुलेंस चालक ने इस युवक की पहचान करते हुए इसे साथ लेकर जाने और उसके घर के पते पर पहुंचाने को राजी हो गया था़ इसको लेकर उस युवक के साथ-साथ अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मी काफी उत्साहित थे. युवक की पहचान आंध्र प्रदेश के राजा मंडरी जिला के कौअर थाना अंतर्गत मारी गांव निवासी अरविंद प्रसाद के पुत्र के. अरविंद कुमार के रूप में की गयी थी. अस्पतालकर्मी आपस में पैसे का व्यवस्था करने के साथ ही कागजी कार्रवाई भी पूरी कर ली थी़ लेकिन जाने के समय में अचानक उसने अपना इरादा बदल कर सबको सकते में डाल दिया.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar