सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर स्थित एक पब्लिक स्कूल के प्रबंधक बबीता कुमारी से आठ लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी है. रकम नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस संबंध में प्रबंधक ने मुसरीघरारी थाने में प्रथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अभिषेक कुमार उर्फ अवधेश राय को आरोपित किया गया है. पीड़िता ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि इससे पूर्व भी गत 23 फरवरी 18 को आरोपित उसके घर में घुस आया था. उसके पति हरेन्द्र कुमार की जेब से 25 हजार रुपये जबरन छीन लिये थे. संपर्क किये जाने पर थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर, स्थानीय ग्रामीणों का बताना है कि स्कूल प्रबंधक और आरोपित ने मिलकर पार्टनरशिप पर स्कूल खोला था. बाद में आरोपित किया जा रहा युवक स्कूल छोड़ दिया. इसकी एवज में वह अपने शेयर के आठ लाख रुपये की मांग करने लगा. इस बात को लेकर गांव में कई बार पंचायत भी हो चुकी है. ग्रामीण पंचों ने साढ़े तीन लाख रुपये देने का फैसला सुनाया था. परंतु इस राशि को भी विद्यालय की संचालिका देने में आनाकानी रही है. वैसे मामला अब जो भी हो पुलिसिया जांच के क्रम में सब कुछ साफ हो जायेगा.