ePaper

तैयारी. सीएम की विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा 13 से 16 दिसंबर के बीच निर्धारित

6 Dec, 2017 6:32 am
विज्ञापन
तैयारी. सीएम की विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा 13 से 16 दिसंबर के बीच निर्धारित

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा समस्तीपुर जिले में 13 से 16 दिसंबर के बीच निर्धारित है. समीक्षा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी भी शुरू कर दी है. इसके लिए दो अलग-अलग पांच सदस्यीय पदाधिकारियों की टीम डीएम प्रणव कुमार ने गठित की है, जो मुख्यमंत्री […]

विज्ञापन

समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा समस्तीपुर जिले में 13 से 16 दिसंबर के बीच निर्धारित है. समीक्षा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी भी शुरू कर दी है. इसके लिए दो अलग-अलग पांच सदस्यीय पदाधिकारियों की टीम डीएम प्रणव कुमार ने गठित की है, जो मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए

प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित करेंगे.
मुख्यमंत्री के द्वारा दो गांव क्रमश: सरायरंजन प्रखंड के झखड़ा व विद्यापतिनगर प्रखंड के हरपुर बोचहा गांव का भ्रमण कर आम लोगों से योजना से संबंधित जानकारी व जनसभा भी कर सकते हैं. इन दिनों गांवों में विभिन्न योजनाओं के तहत कराये जा रहे कार्यों के अनुश्रवण व अंतिम रूप देने के लिए टीम के सदस्यों को डीएम ने विशेष जिम्मेवारी सौंपी है. सरायरंजन प्रखंड के झखड़ा गांव के लिए डीडीसी व विद्यापतिनगर प्रखंड के हरपुर बोचहा गांव के लिए अपर समाहर्ता के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है.
चयनित ग्रामों को पूर्ण रूप से ओडीएफ करने की दी जिम्मेवारी
डीएम ने टीम में शामिल पदाधिकारियों को 20 बिंदुवार महत्वपूर्ण कार्यों को सौंपते हुए दायित्व निर्वहन की जिम्मेवारी दी है. चयनित ग्राम को पूर्णरूप से ओडीएफ करने, सात निश्चय के तहत पक्की गली, नालियां, हर घर नल का जल व हर घर बिजली लगातार की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों को प्रथम व द्वितीय किस्त सुनिश्चित कराने व वृद्धा पेंशन योजना के तहत खाता एवं आधार नंबर का इंट्री कर सत्यापन करने के बाद लॉक करने का भी निर्देश दिया गया है.
टीम के अधिकारी जनसमस्याओं से होंगे अवगत : मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर चयनित ग्राम के लोगों की अन्य समस्याओं से अवगत होते हुए टीम के अधिकारी उसका ससमय समाधान भी करेंगे. डीडीसी को जनसभा स्थल पर नशाखोरी, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह से संबंधित उत्कृष्ट कोटि के सांस्कृतिक कार्यक्रम का
आयोजन कराने का निर्देश दिया गया है. टीम के अधिकारियों को
आवंटित गांव में कैंप कर संबंधित एजेंसियों के सहयोग से विकास संबंधित योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
उप मिशन निदेशक के निरीक्षण में खुली थी पोल
आधारभूत संरचना उप मिशन के निदेशक ने विगत 11 व 12 अक्तूबर को समस्तीपुर जिले में क्रियान्वित सात निश्चय से संबंधित योजनाओं का निरीक्षण कर जो प्रतिवेदन
सौंपा है वह काफी चौंकाने
वाला है. कौशल विकास केंद्र के संबंध में बताया गया कि जिले के 20 प्रखंडों में से मात्र 15 प्रखंड में केंद्र संचालित है. वहीं विद्यापतिनगर प्रखंड में कौशल विकास केंद्र क्रियाशील नहीं मिला.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar