9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द बदला जायेगा जर्जर 33 केवीए तार

एसडीओ कल्याणपुर ने दिया िनर्देश समस्तीपुर : शहर के पंजाबी कॉलोनी स्थित वार्ड संख्या एक के बांध साइड में लगे 33 केवीए जर्जर विद्युत तार को जल्द बदलने की कवायद शुरू की जायेगी. बुधवार को एसडीओ कल्याणपुर स्थल निरीक्षण करने के बाद जल्द ही जर्जर 33 केवीए तार बदलने की बात कही. इस क्रम में […]

एसडीओ कल्याणपुर ने दिया िनर्देश

समस्तीपुर : शहर के पंजाबी कॉलोनी स्थित वार्ड संख्या एक के बांध साइड में लगे 33 केवीए जर्जर विद्युत तार को जल्द बदलने की कवायद शुरू की जायेगी. बुधवार को एसडीओ कल्याणपुर स्थल निरीक्षण करने के बाद जल्द ही जर्जर 33 केवीए तार बदलने की बात कही. इस क्रम में उन्होंने शिकायतकर्ता राहुल कुमार से संपर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त की. विदित हो कि राहुल इसकी शिकायत विद्युत कंपनी से लेकर सीएम दरबार,लोक शिकायत अधिनियम कार्यालय के साथ-साथ पीएमओ कार्यालय तक जर्जर तार बदलने में हो रही देरी से संबंधित शिकायत दर्ज करायी थी.
साल के अंत तक चालू होगा मगरदही पीएसएस: शहरी क्षेत्र में बिजली की गुणवत्ता को दुरुस्त करने के उद्देश्य से ठप पड़े मगदही पावर सब स्टेशन को दुरुस्त कर साल के अंत तक विद्युत आपूर्ति शुरू की जायेगी. बार बार 33 केवीए ब्रेक डाउन होने से विद्युत कंपनी के अधिकारी परेशान है. विद्युत कार्यपालक पदाधिकारी पंकज राजेश ने बताया कि मगदही पावर सब स्टेशन को 33 केवीए तार से चार्ज किया जा चुका. पावर ट्रांसफाॅर्मर को दुरुस्त कर टाउन वन को बिजली दी जायेगी.
आज बंद रहेगा जितवारपुर पीएसएस
एकद्वारी पीएसएसए में हो रहे कार्य को त्वरित गति से पूरा करने व सुरक्षा के मद्देनजर जितवारपुर पीएसएस से जुड़े 33 केवीए को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में एसडीओ शहरी मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस वजह से गुरुवार को टाउन वन,पेपर मिल, सारी, देसूआ फीडर की बिजली शाम 10 से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी. उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सुबह 9 बजे तक पेयजल का भंडारण करने की अपील की है. बताते चले कि एकद्वारी पीएसएसए को जल्द शुरू करने की कवायद जारी है. इस पीएसएस के शुरू हो जाने के बाद जितवारपुर पीएसएसए से लोड कम होगा और ट्रीपिंग की समस्या भी कम हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें