पुलिस गाड़ी से आये युवक ने छीने 55 हजार
समस्तीपुर : पुलिस बाइक से आये युवक ने पिकअप चालक से 55 हजार रुपये छीन लिये. घटना एनएच 28 स्थित दलसिंहसराय चौराहे पर गुरुवार की दोपहर हुई. घटना को अंजाम देने के बाद चालक को नगर थाने से पीछे रोक कर वाहन चेकिंग कराने की बात कही. मौका पाकर युवक पिकअप से उतर कर गायब […]
समस्तीपुर : पुलिस बाइक से आये युवक ने पिकअप चालक से 55 हजार रुपये छीन लिये. घटना एनएच 28 स्थित दलसिंहसराय चौराहे पर गुरुवार की दोपहर हुई. घटना को अंजाम देने के बाद चालक को नगर थाने से पीछे रोक कर वाहन चेकिंग कराने की बात कही. मौका पाकर युवक पिकअप से उतर कर गायब हो गया. पीड़ित चालक ने घटना की जानकारी नगर पुलिस को दी है. पीड़ित चालक बेगूसराय जिला के बरौनी थाना अंतर्गत बिहट का रहने वाला मोकिल है.
वह समस्तीपुर मैदा लाने के लिए आ रहा था. घटना के संबंध में चालक ने पुलिस को बताया है कि जैसे ही वाहन गाड़ी लेकर दलसिंहसराय चौराहा पर पहुंचा वहां पुलिस लिखी बाइक पर सादे लिवास में बैठे दो युवकों ने वाहन चेकिंग के नाम रोक लिया. वाहन में शराब होने की आशंका जता कर पूरी गाड़ी की चेकिंग की. इस दौरान चालक की सीट के नीचे बिछे कंबल के अंदर रखे रुपये पर उसकी नजर पड़ी. रुपये को लेकर पुलिसिया धौंस भी दिखाया. इसी बीच एक युवक पिकअप चालक के साथ वाहन में बैठ गया. दूसरा बाइक लेकर वापस लौट गया. समस्तीपुर आने के दौरान वाहन पर बैठा युवक उसे धमकाता रहा. खुद को पुलिस बता उसकी खिंचाई करता रहा. बकौल चालक जैसे ही पिकअप समस्तीपुर नगर थाने के पास पुलिस जीप के करीब पहुंचा युवक ने चालक को वाहन चेकिंग स्थल पर जाकर सौ रुपये देने की बात कह कर उसे भेज दिया. जैसे ही चालक रुपये देने के लिए चेकिंग जीप के निकट गया मौका का फायदा उठा कर युवक ने सीट के नीचे रखे 55 हजार रुपये निकाल कर चल दिया.
विरोध करने पर उसने धमकाते हुए नगर थाने की ओर निकल पड़ा. उसी पीछे चालक भी नगर थाने पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी. चालक से घटना की सूचना पाकर थाने की पुलिस चकित हो गयी. पुलिस ने चालक के बताये हुलिये वाले किसी व्यक्ति को नगर थाने में पदस्थापित नहीं बताते हुए इसकी सूचना दलसिंहसराय पुलिस को दी. दलसिंहसराय पुलिस ने भी इस तरह की किसी सूचना की पुष्टि नहीं की. वैसे पुलिस जांच में जुटी है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










