पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने भी किया मना, फिर भी नहीं हुआ सुधार सौरबाजार . पशु चिकित्सालय के एंबुलेंस गैरेज निर्माण में घटिया सामग्री का धड़ल्ले से उपयोग हो रहा है. सौरबाजार प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय में बन रहे एंबुलेंस भवन में तीन नंबर ईंट के साथ-साथ घटिया किस्म का बालू और सिमेंट का उपयोग किया जा रहा है. प्रखंड कार्यालय के बगल में वरीय पदाधिकारी के सामने हो रहे इस तरह के कार्य को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि पदाधिकारियों के सामने जब इस तरह के घटिया सामग्री का उपयोग कर भवन निर्माण का काम किया जा रहा है तो पंचायतों और गांव में चल रहे सरकारी योजनाओं की स्थिति क्या होगी. मामले में पशु चिकित्सा पदाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि हमने भी घटिया सामग्री उपयोग करने से कार्य एजेंसी को मना किया था. लेकिन उनके द्वारा कार्य को जारी रखते हुए कोई सुधार नहीं किया गया है. साथ ही योजना संबंधी किसी तरह का कोई सूचना बोर्ड भी कार्य स्थल पर नहीं लगाया गया है. जिससे लोगों को पता चल सके कि कितने की लागत से कौन सा भवन यहां बन रहा है और कब तक में यह बनकर तैयार होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

