सिंगल यूज प्लास्टिक के अवैध उपयोग के विरुद्ध चलाया विशेष छापेमारी अभियान
सोनवर्षाराज. मुख्य बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक के अवैध उपयोग के विरुद्ध बुधवार को नगर पंचायत प्रशासन ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान जांच के क्रम में छह दुकानों से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग व भंडारण करते पाया गया. जिनसे नियमानुसार कार्रवाई करते हुए दो हजार 700 रुपये जुर्माने की राशि वसूल की गयी. अभियान के दौरान नगर प्रशासन ने स्पष्ट किया कि प्रतिबंध के बावजूद प्लास्टिक का इस्तेमाल पर्यावरण व स्वच्छता दोनों के लिए गंभीर खतरा है. दुकानदारों व आम नागरिकों से अपील की गयी कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह बंद करें. साथ ही कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता व प्रवर्तन अभियान लगातार जारी रहेगा. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सहायक लोक स्वच्छता व अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी नेहा कुमारी के पर्यवेक्षण में की गयी छापेमारी अभियान में एसआई सुरेंद्र शर्मा, पुलिस बल सहित नपं कर्मी मनोरंजन कुमार, कुंदन कुमार भारती, गौतम कुमार, प्रभात कुमार, विवेक कुमार, मिथिलेश मल्लिक सहित अन्य कर्मी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

