सहरसा. जिला पुलिस द्वारा गृहभेदन की घटना में शामिल आरोपित को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है. साइबर डीएसपी अजित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनवर्षा राज एवं बनमा ईटहरी थाना पुलिस द्वारा अलग-अलग गृहभेदन के मामलों का सफल उद्भेदन करते हुए चोरी के सामान के साथ अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है. सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र में सोनवर्षाराज निवासी रामलखन कुमार, पिता हरि किशोर यादव को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त के पास से चोरी किए गए जेवरात एवं नगद राशि बरामद की गयी है. बरामद सामान में दो जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी की सिकरी तथा चार हजार रुपये नगद शामिल है. डीएसपी ने बताया कि अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है. जिस पर पूर्व में सोनवर्षा राज थाना में उत्पाद एवं अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज है. वहीं बनमा ईटहरी थाना द्वारा अभियुक्त मो फिरोज, पिता मो कयूम को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से चोरी का स्टील एवं एल्यूमिनियम के बर्तन, थाली, गमला, कढ़ाही और छलनी बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

