सदर पुलिस ने बनगांव थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का 12 घंटे के अंदर किया उद्भेदन
सहरसा. सदर पुलिस ने बनगांव थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का महज 12 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन करते हुए लूटी गयी बाइक, मोबाइल और एक कट्टा के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. प्रेस वार्ता में साइबर डीएसपी अजित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को बनगांव थाना क्षेत्र के नवोदय कृषि फार्म के पास शशि राय से स्पलेंडर बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर ग्लैमर बाइक एवं मोबाइल लूट लिया था. घटना की जानकारी मिलते ही बनगांव थानाध्यक्ष सशस्त्र बल के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जांच-पड़ताल की गयी. वादी के आवेदन के आधार पर बनगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी.कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा बनगांव थाना सहित आसपास के सभी थानों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का गहन अवलोकन किया गया. मानवीय, तकनीकी एवं आसूचना संकलन के आधार पर पुलिस ने लूट कांड में संलिप्त अभियुक्त कृष्णा नगर बटराहा निवासी मनीष कुमार व एक विधि विरुद्ध बालक को 12 घंटे के अंदर सदर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से लूटी गई ग्लैमर बाइक, मोबाइल एवं एक कट्टा बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपित ने बनगांव थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उसकी निशानदेही पर उसके साथी कृष्णा नगर मसोमात पोखर वार्ड नंबर 22 निवासी श्रवण कुमार को लूट में प्रयुक्त स्पलेंडर बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

