पकड़े गये तीनों आरोपित खगड़िया के, जबकि फरार मुख्य आराेपित बेगूसराय का सलखुआ. गोरियारी गांव के बालू-गिट्टी व्यवसायी श्यामल यादव से फोन पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, गैंग का सरगना बादल साह उर्फ बॉस फरार होने में सफल रहा. पीड़ित व्यवसायी श्यामल यादव ने सलखुआ थाने को दिये आवेदन में बताया कि बुधवार को एक अज्ञात नंबर से कॉल कर 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी. रंगदारी नहीं देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी. शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गठित विशेष पुलिस टीम ने गुरुवार की रात मानसी थाना क्षेत्र के पांच किलोमीटर चौक पर घेराबंदी कर फिल्मी अंदाज में तीन अपराधियों को दबोच लिया. गिरफ्तार अपराधियों में हिमांशु कुमार, पिता बटेश्वर पासवान, साकिन मानसी अरैया, थाना मानसी, जिला खगड़िया, सूरज कुमार पिता स्व सुनील राय ग्राम संसारपुर, थाना मुफस्सिल जिला खगड़िया व अभीतेश कुमार, पिता रामभरोश पासवान, ग्राम बाधी, थाना लोहिया नगर, जिला बेगूसराय है. छापेमारी टीम में अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, एसआइ दिलीप कुमार चौधरी, पुअनि कृष्णा प्रसाद यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, लेकिन मुख्य आरोपित अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस के मुताबिक रंगदारी मांगने के इस कांड का मुख्य आरोपित बादल साह उर्फ बॉस, ग्राम बाघी, थाना लोहिया नगर, जिला बेगूसराय मौके से फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि रंगदारी कॉल से जुड़े मोबाइल नंबर और लोकेशन के आधार पर आगे की जांच तेजी से जारी है. मामले का पर्दाफाश करने और मुख्य आरोपित को पकड़ने के लिए टीम अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है. सलखुआ क्षेत्र में हुई इस गंभीर वारदात से स्थानीय व्यवसायियों में दहशत है, वहीं पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

