8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समय से एक वर्ष पूर्व ओवरब्रिज तैयार होने की जताई संभावना

समय से एक वर्ष पूर्व ओवरब्रिज तैयार होने की जताई संभावना

डीएम ने बंगाली बाजार रेल ओवरब्रिज निर्माण का किया निरीक्षण सहरसा. जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने सोमवार की देर रात्रि भ्रमण क्रम में बंगाली बाजार में क्रियान्वित रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी शंकर चौक से पूरब बाजार तक भ्रमणशील रहे व वर्णित योजना के तहत किये जा रहे कार्य की प्रगति से अवगत हुए. निरीक्षण क्रम में कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा कि इस ओवरब्रिज निर्माण के लिए 30 महीने का समय निर्धारित किया गया है. लेकिन यह कार्य निर्धारित समय से एक वर्ष पूर्व पूरा कर लिया जायेगा. इसको आधार बनाकर कार्य किया जा रहा है. अब महावीर चौक की ओर पाईलिंग का कार्य होना है. जिसे देखते जाम की समस्या से निजात देने को लेकर शंकर चौक सब्जी मंडी को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. जिससे जाम की समस्या से निजात मिल सके. उन्होंने कहा कि निर्देश के अनुसार ओवरब्रिज निर्माण का कार्य किया जा रहा है. पाईलिंग व पाया का कार्य जून तक पूरा होने की संभावना है. दिसंबर तक स्ट्रक्चर निर्माण का कार्य होने का समय निर्धारित किया गया है. जबकि अगले वर्ष मार्च तक ओवरब्रिज का काम पूरा होने की संभावना है. निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्रीयांश तिवारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सुजीत कुमार वर्णवाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी राजू कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सदर आलोक कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, संबंधित तकनीकी पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel