महिषी. मुख्यालय स्थित राजकमल क्रीड़ा मैदान में राज्य सरकार व भवन निर्माण विभाग से स्वीकृत स्टेडियम निर्माण की पहल शुरू हो गयी है. शुक्रवार को विभागीय अभियंताओं की उपस्थिति में वैदिक रीति रिवाज से भूमि पूजन कर कार्य का शिलान्यास किया गया. स्थानीय ग्रामीण व श्रीउग्रतारा वेद विद्या केंद्र के संस्थापक आचार्य शत्रुघ्न चौधरी व राजकमल क्रीड़ा मैदान विकास समिति के संयोजक मिथिलेश कुमार लाभ ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन कर निर्माण का श्री गणेश कराया. मौके पर मौजूद कनीय अभियंता महेश प्रसाद सिन्हा व अमित कुमार ने जानकारी देते बताया कि लगभग पांच एकड़ जमीन चहारदीवारी, कॉमन रूम व यात्री शेड के निर्माण के लिए दो करोड़ 56 लाख की राशि की स्वीकृति मिली है व संविदा के माध्यम से प्राशर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड सहरसा को कार्य का जिम्मा मिला है. संवेदक रजनीश कुमार बब्बू ने जानकारी देते बताया कि ससमय व गुणवत्तापूर्ण निर्माण हमारी प्राथमिकता होगी. ग्रामीणों से सहयोग अपेक्षित है. मौके पर सेवा सदन के सचिव राजेंद्र झा, राजीव कुमार, मनी राय, कुंदन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

