सहरसा.सदर थाना क्षेत्र के राइस मिल पूरब बाजार वार्ड नंबर 19 निवासी मुरारी लाल अग्रवाल ने दुकान से 6 लाख नगद की चोरी को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिये आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वार्ड नंबर 34 स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर रोड में अग्रवाल हैंडलूम नाम से उनका दुकान है. जो दो वर्ष से संचालित है. उन्होंने कहा कि अन्य दिनों की तरह शनिवार की रात लगभग 8 बजे वह अपनी दुकान को बंद कर अपने घर चले गये. वहीं रविवार की सुबह जब वह अपनी दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के बाहर शटर के पास लटका फूल का माला टूटा हुआ है. उसके बाद जब शटर खोलकर अंदर गये तो देखा कि गल्ला का लॉक टूटा हुआ है और वहीं दूसरा गल्ला जिसमें रखा 6 लाख रुपया नगद गायब है. साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरा के डीवीआर का सभी तार भी कटा था. बाद में चोरी की आशंका पर घटना की सूचना डायल 112 को दी गयी. जहां डायल 112 की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते सदर थाना में आवेदन देने को कहा. उसके बाद सदर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर छानबीन करते सीसीटीवी की जांच की. जहां सीसीटीवी में चोरी की घटना को अंजाम देते चोर को देखा गया. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

