सहरसा. व्यवहार न्यायालय में विचाराधीन कैदी द्वारा पेशी के दौरान हथकड़ी छुड़ा कर भागने का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस बल द्वारा न्यायालय परिसर में कैदी को घेर कर पकड़ लिया गया. व्यवहार न्यायालय के हाजत प्रभारी पुअनि सुनील कुमार सिंह ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. दिए आवेदन में सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पेशी के दौरान कैदी आशिष कुमार पुलिस द्वारा हाजत में हथकड़ी लगाने के दौरान धोखा देकर हाथ छुड़ा कर भाग गया. जिसे हाजत में तैनात पुलिस द्वारा न्यायालय परिसर में घेर कर पकड़ लिया गया व न्यायालय में पेश किया. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.
डेढ लाख रुपये छिनने को लेकर दर्ज कराया मामला
सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद वार्ड 39 निवासी छोटे लाल भगत ने नामजद आरोपित द्वारा घर में घुसकर पत्नी के साथ मारपीट करते जख्मी कर डेढ़ लाख रुपया लूटने का आरोप लगाते सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ने बताया कि पुत्र ने घर पर पत्नी मीना देवी को डेढ़ लाख रुपया रखने दिया व दुकान आ गया. मीना देवी को रुपया रखने के समय वहां पर मुकेश भगत, मनीष भगत, इंद्रदेव भगत मौजूद था. बेटा जब दुकान पर आ गया तो नामजद आरोपित मुकेश भगत, मनीष भगत व इंद्रदेव भगत ने पत्नी से डेढ़ लाख रुपया छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर मीना देवी का चाकू से अंगूठा काट कर रुपया छीन लिया. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है.चुलाई शराब के साथ एक गिरफ्तार
सहरसा. सोनबरसा कचहरी पुलिस ने गश्ती के दौरान बाइक सवार से दो लीटर चुलाई शराब बरामद किया. सअनि राहुल कुमार ने आरोपित के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. राहुल कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान भरौली चकला टोला के पास बाइक सवार को तलाशी के लिए रोका तो पुलिस देखकर एक आरोपित भागने में सफल रहा. बाइक रोक कर तलाशी लिया तो झोले में दो लीटर के बोतल में चुलाई देसी शराब बरामद किया गया. आरोपित बाइक सवार धक्जरी वार्ड नंबर 12 निवासी राजमणि कुमार को हिरासत में लिया गया. भागने वाले आरोपित का नाम धक्जरी वार्ड नंबर 12 निवासी सुंदर कुमार है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.चोरी के आरोपित को पुलिस को किया सुपुर्दसहरसा. सदर थाना क्षेत्र के नरियार वार्ड नंबर 11/9 निवासी दिलीप कुमार ने सदर थाना में चोरी को लेकर आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने बताया कि रात्रि में चोर द्वारा घर का सामान बिखेर कर घर से दस्तावेज व जेब से एक हजार रुपया चुरा लिया. पीड़ित ने एक व्यक्ति पर चोरी का आरोप लगाते सदर थाना को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है