8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर पंचायत, परिषद व निगम क्षेत्र में उत्कृष्ट कोटि के पार्क निर्माण के लिए प्रस्ताव करें तैयार

नगर पंचायत, परिषद व निगम क्षेत्र में उत्कृष्ट कोटि के पार्क निर्माण के लिए प्रस्ताव करें तैयार

जिले में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की डीएम ने की समीक्षा सहरसा. जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान विभिन्न विभागों अल्पसंख्यक कल्याण, कल्याण, श्रम संसाधन, सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, जिले के नगर पंचायत, नगर परिषद, नगर निगम सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की व दिशा निर्देश दिया. जिला अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गयी कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना मौलवी व फोकानिया के तहत निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध वर्तमान उपलब्धि लगभग 84 प्रतिशत है. मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना के तहत दो योजनाओं में निविदा प्रगति पर है. जिसको यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. जिले के कहरा प्रखंड से संबंधित बसहा में 560 बेड का आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है. जिसका निर्माण कार्य दिसंबर में पूर्ण होने की संभावना है. कल्याण शाखा द्वारा किये जा रहे कार्यों, संचालित योजनाओं समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गयी कि सत्तरकटैया से संबंधित मेनहा में संचालित अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस टू उच्च आवासीय विद्यालय में वर्तमान में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या 315 है. जिनको शिक्षा ग्रहण व आवासन के लिए सभी आवश्यक सुविधा निशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है. समीक्षा क्रम में नगर निगम क्षेत्र में स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के मरम्मती के लिए किये जा रहे प्रयास क्रम में बताया कि इसके लिए प्राक्कलित राशि से संबंधित प्रतिवेदन विभाग को शीघ्र प्रेषित किया जायेगा. जानकारी दी गयी कि जिले के तहत पूर्ण हो चुके सामुदायिक भवन सह वर्कशेड की संख्या 23 है. जबकि नौ के निर्माण के लिए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. सामाजिक सुरक्षा द्वारा संचालित पेंशन योजना के तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तता पेंशन योजना से संबंधित कुछ आवेदन लंबित पाये गये. लंबित आवेदनों का निष्पादन यथाशीघ्र करने के लिए ठोस कार्रवाई की जा रही है. नगर पंचायत, नगर परिषद एवं नगर निगम द्वारा क्रियान्वित योजनाओं समीक्षा के क्रम में योजना क्रियान्वयन में और तेजी लाने के अतिरिक्त सभी नगर पंचायत, परिषद एवं नगर निगम क्षेत्र में आम नागरिकों के मनोरंजन के लिए उत्कृष्ट कोटि के पार्क निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने व आगामी बैठक से पूर्व इसे उपलब्ध कराने का निर्देश सभी संबंधित कार्यपालक पदाधिकारियों, नगर आयुक्त को दिया. बैठक में कला संस्कृति व पर्यटन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में क्रियान्वित योजनाओं में और तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, निदेशक डीआरडीए वैभव कुमार, डीपीओ आईसीडीएस पुष्पा कुमारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार, सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel