17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले की बेटी प्रीति ने खेल जगत में रचा इतिहास

जिले की बेटी प्रीति ने खेल जगत में रचा इतिहास

कुश्ती खेल में मेडल लेकर पायी नौकरी सहरसा . जिला के सिमरी बख्तियारपुर के तरियामा गांव की रहने वाली कुश्ती खिलाड़ी दीपक कुमार की पुत्री प्रीति कुमारी को पटना सचिवालय से प्राप्त ई मेल पर स्थापना कार्यालय में गुरुवार को विधिवत नियुक्ति पत्र दिया गया. जिसके आलोक में प्रीति कुमारी ने जिला स्थापना कार्यालय में क्लर्क पद पर जिला प्रशासन व जिला सचिव नेशनल कोच हरेंद्र सिंह मेजर के समक्ष योगदान लिया. मालूम हो कि मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत सभी विभिन्न खेलों के नेशनल अवार्डी 87 प्रतिभागियों के चयन के बाद नियुक्ति पत्र दिया गया था. बिहार विधानसभा चुनाव होने के कारण सभी प्रतिभागियों का योगदान नहीं हो सका था. इसके तहत बिहार में दो महिला पहलवान का चयन हुआ था. जिसमें प्रीति कुमारी भी शामिल थी. प्रीति कुमारी ने कहा कि जिला के सभी दसों प्रखंडों में महिला पहलवानों को मेडल प्राप्त करने की गुर सीखाकर राज्य- स्तरीय से लेकर नेशनल प्रतियोगिता तक परचम लहराने का काम करेगी. प्रीति कुमारी ने जिला कुश्ती संघ की ओर से खेलते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से लेकर नेशनल प्रतियोगिता में दर्जनों मेडल लेकर कोसी सीमांचल से लेकर बिहार के गौरव गरिमा में चार चांद लगाया है. विगत वर्ष प्रीति कुमारी को बिहार राज्य प्राधिकरण बिहार सरकार द्वारा राजकीय खेल सम्मान में 60 हजार का चेक, प्रशस्ति पत्र व मेडल के साथ खेल मंत्री व डायरेक्टर रविंद्र शंकरण द्वारा सम्मानित किया गया था. जिला कुश्ती संघ द्वारा शून्य से कुश्ती खेल का आरंभ किया था. जो आज सभी खेलों को पीछे करते सफलता के शिखर पर परचम लहरा रहा है. सचिव सह नेशनल कोच हरेंद्र सिंह मेजर की कड़ी मेहनत, लगन व जुनून इसका परिचायक है. आज हरेंद्र सिंह मेजर का सपना पूरा हुआ. इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सहरसा कुश्ती संघ के सभी पदाधिकारी एवं समस्त जिला खेल संघ ने प्रीति कुमारी एवं सचिव सह नेशनल कोच हरेंद्र सिंह मेजर को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel